Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लखनऊ। डबल्यूएचओ ने चार कफ सीरप को बताया जानलेवा,उत्तर प्रदेश में भी चार कफ सिरप को लेकर अलर्ट,

लखनऊ। गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत के बाद यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चार कफ सिरप पर प्रतिबंध लगाया है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक से पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट तलब की है। उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि मानक के खिलाफ चल रही दवा कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने जिन चार कफ सिरप को जानलेवा बताया है, उनमें प्रोमिथैजीन ओरल सॉल्यूशन,कोफेक्समैलिन बेबी कफ सिरप, मेकऑफ बेबी कफ सिरप और मैगरिप एन कोल्ड सिरप शामिल हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारतीय कंपनी के चार कफ सिरप पर बैन लगाया है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक से पूरे मामले में रिपोर्ट तलब है। उन्होंने कहा कि सभी पहुलूओं पर जांच की जाए। बाजार में इस कंपनी के प्रतिबंधित कफ सिरप की बिक्री तो नहीं हो रही है? इन सभी बिन्दुओं पर जानकारी मांगी है। उन्होंने कहा कि मानक के अनुसार जांच कर कंपनी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। SSDA को जांच करने के निर्देश दिए है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जिन चार कफ सिरप को जानलेवा बताया है, उनमें प्रोमिथैजीन ओरल सॉल्यूशन,कोफेक्समैलिन बेबी कफ सिरप, मेकऑफ बेबी कफ सिरप और मैगरिप एन कोल्ड सिरप शामिल हैं।

Related posts

दिल्ली: 19 जनवरी से शहर बढ़ सकता है पारा, जाने यह मौसम का हाल 

Admin

20 साल की टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने किया सुसाइड, को-स्टार शीजान खान गिरफ्तार

Admin

न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया श्रंखला में 1 से आगे

Admin

Leave a Comment