Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

सेट पर छोटे बच्चे मुझे अपने बच्चे की याद नहीं आने देते: भारती सिंह

स्टैंडअप कॉमेडियन भारती सिंह जी टीवी के आगामी रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा लिटस चैंप्स’ में बतौर होस्ट शामिल होंगी। भारती सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘जब मैं सेट पर बच्चों के साथ होती हूं तो अपने बच्चे को मिस नहीं करती। मुझे सिंगिंग के लिए कुछ पुराने टाइप के गाने सुनना पसंद है। लेकिन नवरात्रि के दौरान मेरे पति हर्ष ने मुझे एक गाना सिखाया। भारत के कोने-कोने में कोई न कोई प्रतिभा छिपी हुई है। पिछले कुछ सालों से इस टैलेंट को टीवी स्क्रीन्स पर चल रहे डांस रियलिटी शोज की वजह से प्लेटफॉर्म मिल रहा है। दूसरा, बच्चों के विकास में माता-पिता की भूमिका सबसे ज्यादा होती है। हालांकि हर्ष और मैं अपने काम में बहुत व्यस्त हैं, लेकिन हम अपने बच्चों की परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। ‘

भारती ने बेटे को बनाया जोकर, तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह का किरदार लल्ली आज भी लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लगा देती है। अपनी क्यूट आवाज से लोगों को हंसाने वाली भारती छोड़े बच्चे के रोल में हिट रही हैं। छोटे बच्चों की भूमिका निभाने के बाद अब वह एक छोटे से खूबसूरत बच्चे की मां भी बन गई हैं। भारती दूसरे सेलेब्रिटीज की तरह अपने बेबी को फैन्स से नहीं छिपाती हैं। वह अपनी और बच्चे की नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हालांकि इस बार भारती ने अपने बेटे गोला की जो तस्वीर शेयर की है वह बाकी सभी तस्वीरों से अलग है। भारती द्वारा शेयर की गई तस्वीर में गोला जोकर लुक में नजर आ रहा है। भारती के बेटे की ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

दरअसल भारती सिंह ने अपने बेटे गोला की ये सुपर क्यूट तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर फैन्स के साथ शेयर की थी। तभी से फैंस भारती और हर्ष लिंबाचिया के बेटे की खूबसूरती के कायल हो गए हैं। हर मां को डर होता है कि कहीं उसके बच्चे को नजर न लग जाए। फिर जब बेटा इतना प्यारा हो तो डरना जरूरी हो जाता है। इसलिए भारती ने अपने बेटो को जोकर बनाकर फोटो शेयर किया।

Related posts

सिर्फ वायरस ही नहीं घर के अंदर के प्रदुषण से भी सर्दी खांसी हो सकती हे।

Live Bharat Times

विधि व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल दंडाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने जारी किया आदेश।

Admin

सलमान को जान से मारने की धमकी : चिट्ठी में लिखा- आपकी हालत मुसावाला जैसी होगी, गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम

Live Bharat Times

Leave a Comment