Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मियों-पेंशनरों को महंगाई भत्ते के साथ-साथ दिवाली बोनस का भी ऐलान

केंद्र सरकार की घोषणा के बाद अब राज्य सरकारों ने भी महंगाई भत्ते के साथ-साथ दिवाली बोनस का एलान करना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी मंगलवार रात महंगाई भत्ते और दिवाली बोनस का एलान कर दिया है। प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को दिवाली पर्व का उपहार देते हुए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर में एक जुलाई से चार फीसदी की वृद्धि का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की मौजूदा दर 34% को एक जुलाई 2022 से बढ़ाकर 38% कर दिया है।’मुख्यमंत्री ने अपने इसी ट्वीट में इस सम्बन्ध में एक और घोषणा करते हुए कहा ‘वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 रुपये बोनस देने का निर्णय लिया गया है.’

मुख्यमंत्री की इस घोषणा से जहाँ प्रदेश के दस लाख राज्यकर्मी, आठ लाख शिक्षक और बारह लाख पेंशनरो को डी ऐ / डी आर वृद्धि का लाभ मिलेगा वहीँ चौदह लाख बायसी हज़ार अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस मिलेगा।

इसके साथ ही सरकार पर डी ऐ /डी आर का कुल व्ययभार 1184 करोड़ पड़ेगा जिसमे से 387 करोड़ रूपए कर्मचारियों के जीपीएफ खाते  में जमा होंगे। वहीँ बोनस का कुल व्ययभार 1022 कॉर्ड रूपए रहेगा जिसमे से 639 करोड़ रूपए का नकद भुगतान होगा वहीँ 383 करोड़ रूपए  कर्मचारियों के जीपीएफ खाते  में जमा होंगे।

Related posts

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की ब्रांड इक्विटी पिछले एक साल में जानो कितनी हुई

Live Bharat Times

पीएम मोदी में महाकाल मंदिर उज्जैन में की पूजा अर्चना

Admin

वाराणसी : पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल आज वाराणसी पहुंचे

Admin

Leave a Comment