Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ / लाइफ स्टाइल

पर्दो में लगे दाग धब्बे को कैसे निकाले , बिना पर्दो को नुकसान पहुचाये।

घर की सजावट में  बहुत बड़ा भाग पर्दो का आता हैं ।क्यूंकि परदे आपकी चॉइस और पर्सनालिटी को दर्शाते हैं। पर्दो को होम डेकॉर में शामिल किया हैं।  ये घर को बेहद खूबसूरती से सजाते हैं। साथ ही साथ खिड़कियों  से आने वाली धूल मिटटी को भी बहार ही रखते हैं। आज कल बाजार में कई नए तरीके की डिज़ाइन के परदे आपको मिल जायेंगे।  आप अपनी पसंद से उन्हें खरीद  कर लगा सकते हैं। सबसे मुश्किल काम होता हे पर्दो की सफाई।  अगर कोई दाग लग जाये तो कैसे निकाले और वो भी परदे को नुकसान पहुचाये बिना।  आज के आर्टिकल में हम ये जानेंगे के पर्दो में से दाग धब्बे कैसे दूर करें।

1.  ठन्डे पानी में क्लीनर मिला कर 1 घंटे के लिए छोड़ दे।  उसके बाद पर्दो को हाथ से धो ले।
2.  सिरका भी आपके पर्दो को बिलकुल साफ कर देगा , बस ठन्डे पानी में सिरका मिलाकर एक घंटे के लिए छोड़ दे। फिर धो ले।
3.  जहाँ  दाग लगा हो वहाँ बेकिंग सोडा डाल  के कुछ समय के लिए छोड़ दे।  उसके बाद धो ले।
4.   दाग पर डिटर्जन्ट छिड़क दे फिर ब्रश की मदद से घिस कर धो ले।

Related posts

UGC ने जारी की 21फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट, करियर बर्बाद करने से बचें, यहां चेक कर लीजिए कहीं आप भी तो इनके छात्र नहीं

Live Bharat Times

दिल्ली: स्वाति मालीवाल के साथ छेड़छाड़ वाला वीडियो ‘फेक स्टिंग’? DCW चीफ बोलीं- जब तक जिंदा हूं, लड़ती रहूंगी

Admin

‘आपकी तपस्या में कमी है…’, अग्निपथ योजना को लेकर विरोध के बीच मोदी सरकार पर ओवैसी का बड़ा हमला, जानिए किसने क्या कहा

Live Bharat Times

Leave a Comment