Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में, वनटांगियों संग मनाएंगे दिवाली

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वनटांगिया के साथ दिवाली का त्यौहार मनाएंगे। इसको लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर वनटांगिया गांव में ख़ुशी की लहर छाई हुई है।अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार , कुसम्ही जंगल में बसे वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह करीब 11 बजे पहुंचेंगे। वह प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में दीपोत्सव का कीर्तिमान रचने के बाद वनटांगियों के बीच आएंगे। मुख्यमंत्री लगातार 14वें साल वनटांगियों के बीच दिवाली मनाएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदू विद्यापीठ में पढ़ने वाले बच्चों से भी मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाएंगे । मुख्यमंत्री उन्हें मिठाई और दिवाली का उपहार प्रदान करेंगे।

सीएम योगी वनटांगियों को दिवाली का उपहार देने के साथ साथ ही जिले की कई ग्राम पंचायतों के लिए करीब 80 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की शुरुआत भी करेंगे । मुख्यमंत्री योगी ने अपने  साथ दिवाली मनाने के लिए कई गांवों के वनटांगियों के साथ साथ राजधानी गांव के मुसहरों को भी आमंत्रित किया है। जंगल तिकोनिया नंबर तीन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री 34.55 करोड़ रुपये की लागत से 95 ग्राम पंचायतों के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों व 2.48 करोड़ रुपये की लागत से 62 ग्राम पंचायतों के लिए कामन सर्विस सेंटर की स्थापना कार्य का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री  24 ग्राम पंचायतों में परफॉर्रमेंस ग्रांट से कराए गए करीब 21.10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। इसके अलावा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की तरफ से पूर्वांचल विकास निधि के तहत कराए गए 1.33 करोड़ व त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत कराए गए 20.46 करोड़ रुपये के विकास कार्य   भी जनता को समर्पित किये जाएंगे ।

Related posts

किशोर को सौंपा गया था सलमान खान को मारने का काम, लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे ने किया खुलासा

Live Bharat Times

घर की अशांति को दूर करने के लिए और पॉजिटिव एनर्जी के लिए उपाय जरूर करें

Live Bharat Times

स्मृति रानी का कांग्रेस पर वार कहा देश के अपमान से खुश होता है गांधी परिवार

Admin

Leave a Comment