Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार जमीन कारोबारी की मौत, दूसरा साथी फरार

परिजनों को घटना पर संदेह, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिसपिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के चोवाटांड मोड़ के समीप बुधवार 9 नवंबर की दोपहर सड़क हादसा मे कशीझरिया निवासी भुवन ओझा की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार काशिझरिया निवासी भुवन ओझा चास के रहने वाले जमीन कारोबारी गुड्डू सिंह के साथ बाइक पर सवार हो कर पिंड्राजोरा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान चोवाटांड के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया. भुवन ओझा की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक भुवन ओझा को अपने बाइक पर बैठा कर ले जा रहा गुड्डू सिंह मौके से फरार हो गया. जिसे लेकर मृतक के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है.मृतक के भाई हराधन झा ने कहा है कि मौके से गुड्डू सिंह का फरार होना और उसे खरोच भी नहीं आना कई सवाल खड़े करता है. दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से बचती नजर आ रही है. पुलिस सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के सहारे मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है. मालूम हो कि मृतक जमीन कारोबारी गुड्डू सिंह के साथ ही मिलकर जमीन का कारोबार करता था. पुलिस अब गुड्डू सिंह को ढूंढ रही है.

Related posts

‘मेरा भोला है भंडारी’ सिंगर हंसराज रघुवंशी ने इस एक्ट्रेस से की सगाई, वायरल हुई तस्वीरें

Admin

आजसू पार्टी के जिला कार्यसमिति की हुई बैठक ,लिए गए कई आवश्यक निर्णय

Live Bharat Times

यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस): पीएम मोदी की केंद्रीय कर्मचारियों और उनके परिवारों को पेंशन की सौगात

Live Bharat Times

Leave a Comment