Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ / लाइफ स्टाइल

Soaked Nuts: डायबिटीज मरीजों के लिए ‘जड़ी-बूटी’ से कम नहीं भीगे नट्स, इससे करें दिन की शुरुआत, मिलेंगे फायदे ही फायदे

Soaked Nuts Benefits: सुबह की शुरुआत भीगे नट्स के साथ करते हैं तो इसके फायदे चौंकाने वाले मिलते हैं. यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. जानते हैं इसके फायदे.

Benefits Of Soaked Nuts: भीगे नट्स अच्छी सेहत का खजाना हैं. अगर सुबह की शुरुआत इनसे की जाए तो सेहत इतनी शानदार होती है कि आप खुद भी हैरान रह जाएंगे. हेल्थ एक्सपर्ट्स भी सुबह-सुबह भीगे नट्स खाने की सलाह देते हैं. नट्स में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने का काम भी करते हैं. डायबिटीज मरीजों के लिए ये ​बेहद ही फायदेमंद होते हैं. आइए जानते हैं सुबह-सुबह भीगे नट्स खाने के फायदे..
भीगे नट्स के फायदे
भीगे नट्स में अनसैचुरेटेड फैट की भरपूर मात्रा पाई जाती है जिससे इंसान के शरीर की ग्रोथ और पूरे सिस्टम को बेहतर काम करने में मदद मिलती है.भीगे नट्स में प्रोटीन, विटामिन, फाइबर, मिनरल, एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.
डायबिटीज में फायदेमंद है भीगे नट्स
डायबिटीज के मरीजों को हर दिन की शुरुआत भीगे नट्स के साथ करनी चाहिए. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, भीगे नट्स डायबिटीज में काफी फायदेमंद होते हैं. रोजाना की डाइट में इसे शामिल कर डाइबिटीज के खतरे को कंट्रोल किया जा सकता है. यह डायबिटीज को काफी हद तक कम भी कर सकता है. लेकिन अगर डायबिटीज के मरीजों को सभी तरह नट्स दिए जाएं तो ये नुकसानदायक भी हो सकते हैं. इसलिए उन्हें सिर्फ ये नट्स ही देने चाहिए..
अखरोट
अखरोट में कैलोरी भरपूर मात्रा में होती है, लेकिन बॉडी फैट पर इससे कोई खास असर नहीं पड़ता है. एक्सपर्ट्स और कुछ हेल्थ रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, अखरोट का इस्तेमाल करने से डायबिटीज का खतरा कुछ हद तक कम हो सकता है. साथ ही, ये शरीर के कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने का काम भी करता है
बादाम
बादाम में एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्वों से भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इनको ​रोजाना खाने से डायबिटीज के साथ-साथ हमारे दिल से जुड़ी कई बीमारियों में भी आराम मिलता है. बादाम हमारे शरीर में मौजूद हाई-डेंसिटी लिपॉप्रोटीन को बढ़ाते हैं और कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी मेंटेन करने में मदद करते हैं.
काजू
काजू का रोजाना इस्तेमाल करने से शरीर का ​ग्लूकोज लेवल मेंटेन रहता है. इससे शरीर का वजन भी नहीं बढ़ता है. ये कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कंट्रोल करता है जिससे डायबिटीज के मरीज़ों को आराम मिलता है.

Related posts

प्रिंस और सुपर किंग की मुलाकात: आईपीएल 2023 से पहले सौरव गांगुली से मिले एमएस धोनी, तस्वीरें वायरल

Admin

अलीबाबा ने समेटा भारत से अपना कारोबार, Paytm में खत्म की सारी हिस्सेदारी

Admin

एमएस धोनी ने की चौको छक्कों की बारिश, गेंदबाजों का छूटा पसीना, आईपीएल 2023 की नेट प्रेक्टिस 

Admin

Leave a Comment