Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

सोनू सूद के सूद चैरिटी ट्रस्ट ने बच्चे को इलाज के लिए मुंबई बुलाया – छह महीने के बच्चे के दिमाग का जन्म होते ही सिर बाहर

फिल्म अभिनेता सोनू सूद हमेशा लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं। उनकी मदद से अब तक कई लोगों को न सिर्फ सहारा मिला है बल्कि कई लोगों की जान भी बचाई जा चुकी है। मददगार और मसीहा के नाम से मशहूर अभिनेता को अब एक ऐसे बच्चे की जरूरत है जिसका दिमाग उसके सिर से बाहर हो। सोनू सूद की टीम को जैसे ही छह महीने के इस बच्चे के बारे में जानकारी मिली, टीम बिना समय बर्बाद किए तुरंत बच्चे के पास पहुंच गई।

मामला झारखंड के दुमका जिले का है। दुमका के काठीकुंड प्रखंड अंतर्गत शिवतल्ला गांव के छह माह के शिवांश कुमार का इलाज अब मुंबई में सोनू सूनी चैरिटी करेगी।
अभिनेता सोनू सूद ने वीडियो कॉल के जरिए हिमांशु के पिता मनोज कुमार चौधरी और मां मोनिका को मुंबई बुलाया। परिवार के सभी सदस्य 16 नवंबर को रांची से मुंबई के लिए रवाना होंगे। शिवांश के इलाज को लेकर परिजन काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। बच्चा पिछले छह माह से परेशान है। दरअसल शिवांश का दिमाग जन्म से ही उसके सिर के बाहर रहा है। बड़ी बात यह है कि आज तक कोई भी डॉक्टर इसका इलाज नहीं कर पाया है। परिजन दिल्ली एम्स पहुंचे।
दिल्ली AIIMS के एक न्यूरो सर्जन ने इलाज के लिए 20 फरवरी 2025 की तारीख दी है। पिता मनोज कुमार चौधरी और मां मोनिका कुमारी ने कहा कि बेटे की बीमारी बढ़ती जा रही है, ऐसे में अगर जल्द इलाज नहीं किया गया तो बेटे की जान बचाना मुश्किल हो जाएगा, लेकिन अब मुंबई में अभिनेता सोनू सूद के सूद चैरिटी ट्रस्ट ने बच्चे को इलाज के लिए मुंबई बुलाया है। सोनू सूद की मदद से माता-पिता बहुत खुश हैं और उन्हें यकीन है कि बच्चे को एक नया जीवन मिलेगा। स्थानीय विधायक नलिन सोरेन और जिला परिषद अध्यक्ष जायस बेसरा ने भी बच्चे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Related posts

इंडिगो की उड़ानें रद्द: एयरपोर्ट पर हाहाकार

Live Bharat Times

High Energy: हाई वाइब्रेशन के लिए खाएं ऐसा भोजन, दिनभर मिलेगी भरपूर ऊर्जा

Live Bharat Times

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर, देश भर में दुआओं का दौर जारी, सुनील पाल ने शेयर किया वीडियो

Live Bharat Times

Leave a Comment