Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़

Share Market: फिर आसमान पर पहुंचा बाजार, Sensex-Nifty ने बनाया ऑल टाइम हाई

Sensex All Time High:

भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. हालांकि इस उतार-चढ़ाव में भी सेंसेक्स और निफ्टी ने एक बार फिर से अपना ऑल टाइम हाई स्तर छू लिया है. सेंसेक्स जहां 62 हजार के स्तर को पार जा चुका है तो वहीं निफ्टी 18400 के पार बंद हुई है. घरेलू शेयर बाजार बुधवार को बढ़त में रहे और बीएसई सेंसेक्स करीब 108 अंक चढ़कर अपने अब तक के उच्चस्तर पर बंद हुआ. बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही.

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 107.73 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,980.72 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 62,052.57 अंक तक चढ़ गया था. यह सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई प्राइज है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी मामूली 6.25 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,409.65 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी ने 18,442.15 का ऑल टाइम हाई बनाया है.

ये रहे लाभ में

सेंसेक्स के शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डॉ. रेड्डीज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज प्रमुख रूप से लाभ में रहे. दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडसइंड बैंक समेत अन्य नुकसान में रहे. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि जापान का निक्की बढ़त में रहा.

ब्रेंट क्रूड

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट मंगलवार को बढ़त में रहा था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 94.12 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) ने मंगलवार को 221.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

Related posts

नौवीं कक्षा पास रुक्मिणी बनी कंपनी की सी ई ओ

Live Bharat Times

उत्तराखंड – आखिर सुलझ ही गया यूपी से उन्नीस साल पहले का मामला

Live Bharat Times

पीरियड्स के दर्द से छुटकारा पाने के लिए यह खास नुस्खे जरूर अपनाएं

Live Bharat Times

Leave a Comment