

बाड़मेर में खेत में बने टांके में युवक और युवती के शव तैरते हुए मिले है. वहीं दोनों के कपड़े और जूते टांके के बाहर मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस की स्पेशल टीम और FSL की टीम ने मौके पर पहुंचकर खेत से सबूत इकट्ठे कर रही है. विवाहिता को ढूंढने के लिए पुलिस हैदराबाद से लेकर बेंगलुरु तक गई, लेकिन पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. अब 13 दिन बाद दोनों के शव खेत में बने सरकारी टांके में मिले हैं. टांके को जेसीबी से तोड़कर दोनों के शवों को बाहर निकाला गया है. प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है.जानकारी के अनुसार मोतीसरा गांव निवासी लीलाराम काफी दिनों बाद जब अपने खेत में पहुंचा तो पानी के टांके से बदबू आने लगी और टांके के पास कुछ कपड़े और चप्पल भी पड़े थे. जिसके बाद घटना की जानकारी सरपंच और पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के परिवार को सूचना देकर बुलाया. वहीं गांव वालों की मदद से 4 घंटे बाद दोनों के शवों को टांके से निकाला गया. काफी दिन पुराने होने के कारण शव फूल चुके थे और सड़ चुके थे. ऐसे में जेसीबी की मदद से टांके के ऊपरी हिस्से को तोड़ा गया. जिसके बाद दोनो के शव निकाले गए. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर सिणधरी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है.13 नवंबर को ससुराल से लापता थी विवाहिता
