Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ / लाइफ स्टाइल

सर्दियों में निखरी त्वचा पाने के लिए घर पर ही मौजूद इन चीजों का इस्तेमाल करें

सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं की वजह से हमारी त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई हो जाती है। ड्राई स्किन की वजह से हमें बहुत सारी परेशानियां होती है। इसके लिए हम बहुत से लोशन और क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कभी-कभी इसके ज्यादा इस्तेमाल से हमारी त्वचा ज्यादा ऑइली दिखाई देती है। इसके अलावा सारे प्रोडक्ट हमें सूट भी नहीं करते। इसलिए घर पर ही मौजूद चीजों का इस्तेमाल करके ड्राई स्किन के ऊपर नमी लाई जा सकती है। इसके अलावा चेहरे के ऊपर निखार भी लाया जा सकता है। आज हम इसी के बारे में बात करेंगे। आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताएंगे जिनके इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को नेचुरल तरीके से मॉइश्चराइज कर पाएंगे।
सर्दियों के मौसम में आप त्वचा के लिए ओटमील का इस्तेमाल कर सकते हैं। ओटमील खाने के लिए इस्तेमाल होता है। लेकिन त्वचा के लिए भी यह बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। अगर आप चाहें तो दूध में ओटमील मिला सकते हैं। उसके बाद ओटमील को चेहरे के ऊपर लगाएं। 15-20 मिनट इसे रहने दें। उसके बाद आप चेहरे को धो लें। ऐसा करने से आपकी त्वचा पर चमक आएगी। इसके अलावा आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑलिव ऑयल भी हमारी स्किन के लिए फायदेमंद होता है। इसके लिए थोड़ा ऑलिव ऑयल और शहद को मिक्स करें। दोनों चीजों को मिक्स करने के बाद चेहरे के ऊपर मसाज करते हुए लगाएं। 10-15 मिनट इसे रहने दें। उसके बाद चेहरे को धो लें। इन उपायों को करने से आपकी ड्राई स्किन की समस्या दूर होगी। इसके अलावा आपके चेहरे के ऊपर निखार आएगा।

Related posts

Happy Birthday Rani Mukerji: माँ के कहने पर शुरू की एक्टिंग,बंगाली फिल्मो से शुरू किया करियर

Live Bharat Times

मुंबई की महिला का डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लार ग्रंथी कैंसर का सफल इलाज: मुम्बई में नहीं मिली थी सफलता

Admin

जयपुर – कस्टमर केयर में गूगल से नम्बर लेके कॉल करना पड़ा भारी

Admin

Leave a Comment