Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Otherब्रेकिंग न्यूज़

फरीदाबाद: सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में नॉर्थ ईस्ट के प्रदेश होंगे थीम स्टेट

फरीदाबाद, 05 दिसंबर। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में इस बार नॉर्थ ईस्ट के प्रदेश थीम स्टेट होंगे। सूरजकुंड मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को ओर बेहतर बढ़ावा दिया जाएगा। यह जानकारी हरियाणा पर्यटन विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर कम चीफ मेला एडमिनिस्ट्रेटर डॉ नीरज कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि मेले में लोकल और वोकल के प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
 आगामी 3 से 19 फरवरी 2023 तक लगने वाले सूरजकुंड मेले के आयोजन को लेकर सोमवार को लगभग 22 देशों के राजदूतों और उनके प्रतिनिधिमंडल ने सूरजकुंड मेला परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय विदेश विभाग की जॉइंट सेक्रेटरी और राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर पर्यटन विभाग योजना पटेल ने की। अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले के 3 से 19 फरवरी 2023 को होने वाले आयोजन को लेकर विदेशी राजदूतों के प्रतिनिधि मंडल ने सूरजकुंड मेला परिसर का दौरा भी किया। यहां की सुरक्षा व्यवस्था सहित तमाम पर पहलुओं पर विस्तार पूर्वक बैठक में चर्चा की गई। बैठक का आयोजन सूरजकुंड राजहंस होटल के बैठक कक्ष में आयोजित किया गया।
बैठक में किस-किस देश से को कौन-कौन व्यवस्था सुनिश्चित करवाने और इसके अलावा कुछ डॉक्यूमेंट्री का आदान प्रदान करने बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। मेला परिसर में दुकानों के नवीनीकरण का काम भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
बैठक में कजाकिस्तान के मिस्टर एबिले, चीन के सी वेई, चीन के वांग जेन, किर्गिज़स्तान के असेले, रूस की उड़िया, मंगोलिया के डंबजाविन गणबोल्ड, बेलोरूस के आंद्रेई रेजहेस्की, बेलोरूस की अनास्तासिया वोराख, ईरान के डॉ. इराज इलाही, ईरान के सालेहतश, तुर्की के फिरत सुनेल, कंबोडिया के थेम वुथ, मिस्र के शरीफ एल्गोना, आर्मीनिया के यूरी बाबाखानयान, म्यानंमार के मो क्याव आंग, मालदीव के अहमद सुजिल, बहरीन के अब्दुल रहमान मोहम्मद अहमद अल गौड़, विदेश मंत्रालय से भाविका मंगलानंदन, देवव्रत चट्टोपाध्याय, अमित जखमोला हरियाणा के मैनेजिंग डायरेक्टर चीफ मेला एडमिनिस्ट्रेटर डॉक्टर नीरज कुमार भी मौजूद रहे।

Related posts

ईशान और विराट की रेकॉर्डतोड़ पारी से भारत ने बांग्लादेश को 227 रन से हराया

Admin

केदारनाथ और हेमकुंट साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी

Live Bharat Times

इस खास मौके पर रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’, तारीख का हुआ ऐलान

Admin

Leave a Comment