Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
कैरियर / जॉबब्रेकिंग न्यूज़

भर्तियों की भरमार सरकार चुनाव से पहले 100000 पद भरने को तैयार

हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए राहत की खबर है। वर्ष 2024 के चुनाव से पहले हरियाणा सरकार ने प्रदेश के विभिन्न विभागों में खाली पड़े करीब 100000 पदों को भरने के लिए तैयारी कर ली है। इन पदों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम और हरियाणा लोक सेवा आयोग व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भरा जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि वह वर्ष 2023 में यह भर्तियां पूरी कर ली जाए। इसी कड़ी में हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने 5 भर्तियां निकाली हैं। इनमें आयुष योग सहायक चपरासी ऑफिस सहायक मल्टीस्क्रीन वर्कर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद शामिल है। डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 15 दिसंबर और शेष चार श्रेणियों के लिए 13 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा सीमा टीजीटी के स्थाई 7441 पदों को दोबारा से विज्ञापित किया जाएगा।

हरियाणा के सरकारी विभागों में कुल 458808 रिक्त पद थे सितंबर में सरकार ने 13462 पदों की कटौती कर दी इनमें 262849 पद भरे हुए हैं। जबकि 182495 पद खाली हैं इन पदों को भरने के लिए हरियाणा सरकार खाका तैयार कर लिया है। निगम और दोनों लोगों को सरकार ने भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। हरियाणा सरकार का लक्ष्य यह है कि अगले साल में 80000 से अधिक पदों को भरा जाए इनमें सिटी परीक्षा के आधार पर 32000 पदों को भरा जाना है। इसके बाद फरवरी में ग्रुप डी के 22000 पदों के लिए परीक्षा होगी इसके साथ ही निगम के माध्यम टीजीटी पीजीटी की 79 100 पदों के भरने की प्रक्रिया जारी है दूसरी ओर एचपीपीएससी पीजीटी के 4574 पदों के लिए आवेदन मांग लिया है। साथ ही एडीओ के 700 पदों के साथ-साथ 35 सौ से अधिक कॉलेज प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने वाली है।
निगम की निकली भर्तियों में पदों की संख्या नहीं दी।
निगम की निकाली भर्तियों में कुल पदों की संख्या नहीं दी गई है। लेकिन बताया जा रहा है कि संख्या हजारों में है। यह भर्ती इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें ग्रुप डी के चपरासी के पद भी शामिल है। इससे पहले हरियाणा सरकार की ओर से 2018 में ग्रुप डी में 18218 स्थाई भर्ती की गई थी। इसके बाद से ना तो ग्रुप डी की पक्की भर्ती निकली है और ना ही कच्ची भर्ती निकली गई निकाली गई है। निगम की भर्ती में चपरासी पद के लिए कक्षा दसवीं पास आवेदन सकेंगे।

Related posts

लाल बाग के राजा दर्शन के लिए मां के साथ नंगे पांव पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा

Live Bharat Times

हार्दिक पटेल की BJP में एंट्री: दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर जीत के मौके पर बीजेपी में शामिल हुए हार्दिक ने रोड शो किया; बोले- घर वापसी

Live Bharat Times

49 में एंटरप्रेन्योर, 58 पर अरबपति: फाल्गुनी नायर ने नायका के साथ कैसे सफलता हासिल की

Live Bharat Times

Leave a Comment