Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ / लाइफ स्टाइल

रात में इन 3 ड्रिंक्स को पीने पर घट सकता है वजन, जान लीजिए इन Weight Loss Drinks को बनाने का तरीका

आमतौर पर कहा जाता है कि रात में खाना खाने के बाद किसी और चीज के सेवन से परहेज करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ खाने पीने ले एक्सट्रा कैलोरी का खतरा रहता है जो सेहत के लिए नुकसानदायक हो है. लेकिन, ऐसे कुछ ड्रिंक्स हैं जिन्हें सोने से पहले पीने पर वजन घटाने में मदद मिलती है. इन ड्रिंक्स से फैट बर्न (Fat Burn) होने लगता है. साथ ही, पेट के लिए ये ड्रिंक्स (Drinks) फायदेमंद साबित होती हैं. आप भी बढ़ते वजन से परेशान हैं तो इन ड्रिंक्स को बनाकर रात के समय पी सकते हैं.

वजन घटाने के लिए रात में पी जाने वाली ड्रिंक्स
दालचीनी की चाय
अनेक गुणों से भरपूर दालचीनी को खानपान में खूब शामिल किया जाता है. यह रसोई का ऐसा मसाला है जिसका मेटाबॉलिज्म दुरुस्त करने में बेहतरीन असर देखने को मिलता है. दालचीनी से बनी चाय (Cinnamon Tea) मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त करने के साथ ही वजन कम करने में अच्छा असर दिखाती है. इस चाय को बनाने के लिए पानी में दालचीनी का टुकड़ा मिला लें. इसे छानें और आधा चम्मच से भी कम शहद मिलाकर पी लें. इस चाय को पीने से नींद भी अच्छी आती है.
मेथी का पानी
भीगे हुए मेथी के दानों (Fenugreek Seeds) से बनने वाले इस पानी का शरीर पर कमाल का असर देखने को मिलता है. आयुर्वेद में भी इस पानी को पीने की सलाह दी जाती है और मेथी के दानों को बेहद फायदेमंद माना जाता है. पानी बनाने के लिए मेथी के भीगे हुए दानों को लें और इसके पानी को छानकर पिएं. आप सुबह-सुबह खाली पेट भी इसका सेवन कर सकते हैं.
हल्दी वाला दूध
सुनकर हैरानी जरूर हो सकती है लेकिन रात के समय हल्दी वाला दूध पीने से वजन घटाने में मदद मिल सकती है. इसे बनाने के लिए आम तरीके से ही दूध को उबालकर उसमें हल्दी डाल दीजिए. कच्ची हल्दी का इस्तेमाल सेहत के लिए अधिक फायदेमंद होता है. इस हल्दी वाले दूध से शरीर को कैल्शियम और प्रोटीन भी मिलता है और नींद भी अच्छी आती है.

Related posts

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर में बुजुर्ग को बेकाबू ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर ।

Live Bharat Times

अकाली नेता विक्रम सिंह मजीठिया ने आप सरकार को लिया आड़े हाथों लगाए बड़े इल्जाम

Admin

यूरोप और उत्तरी अमेरिका के बाद ऑस्ट्रेलिया में अलर्ट; क्या भारत के लिए क्या खतरा ?

Live Bharat Times

Leave a Comment