Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ / लाइफ स्टाइल

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए सुबह में पिए ये पानी।

ग्लोइंग स्किन हर कोई चाहता है  लेकिन उसके लिए मेहनत करना अच्छा नहीं लगता। आज के आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ टिप्स लाएं हैं  जो की आपकी बेजान स्किन को फिर से ग्लोइंग स्किन कर देगी।  इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है बस पानी पीना है।  तो चलिए जानते हैं के कैसा पानी पिने से स्किन ग्लो करेगी।

टिप्स फॉर स्किन ग्लोइंग :
रोजाना कम से कम 4 लीटर पानी पीना चाहिए।  जिससे आपकी स्किन में मिनरल्स और ऑक्सीजन कैरियर को बढ़ावा मिल सके त्वचा में नमी बनी रहें।
सुबह में रोज शहद और नींबू का पानी पीना चाहिए। इसमें विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है जो आपकी स्किन में ग्लो लाती है।
सर्दियों में स्किन के लिए सबसे अच्छा गाजर और चुकंदर का जूस पिएं। इससे ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है और त्वचा निखरती है।
आप दूध वाली चाय के जगह ग्रीन टी भी पि सकते हैं। इसके प्राकृतिक तत्व चेहरे पर चमक लातें हैं।
औषधीय गुणों से भरपूर से हल्दी वाला दूध। सिर्फ रात में ही नहीं सुबह में भी पिया जा सकता है।

Related posts

बात बराबर की : मर्द के दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है तो औरतें…दिल की रानी बनने के लिए स्वादिष्ट खाना बनाना पड़ता है

Live Bharat Times

देश के पहले नैनो यूरिया प्लांट का उद्घाटन: मोदी ने कहा- 8 साल पहले किसान यूरिया के लिए लाठी खाते थे, हमने 5 बंद फैक्ट्रियां खोली

Live Bharat Times

IND Vs AUS / शुभमन गिल के लिए केएल राहुल की कुर्बानी देगी टीम इंडिया? देखिए संभावित प्लेइंग इलेवन में किसे जगह मिल सकती है

Admin

Leave a Comment