Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मध्य प्रदेश के भोपाल में कबाड़ से बनाई दुनिया की सबसे बड़ी वीणा।

भोपाल एमपी।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्क्रैब (कबाड़) से 28 फीट लंबी, 12 फीट ऊंची और 10 फीट चौड़ी ‘रुद्र वीणा’ बनाई गई है। गाड़ियों के स्क्रैब जैसे चैन, गियर, बैयरिंग, वायर आदि से मिलकर बनी वीणा 5 टन यानी 50 क्विंटल वजनी है। इसे बनाने में करीब 480 घंटे लगे और 15 लाख रुपए खर्च हुए।

इसे शहर की ऐसी जगह पर इंस्ट्राल किया जा रहा है, जहां लोग सेल्फी ले सके। भोपाल में कबाड़ से जुगाड़ का यह पांचवां बड़ा प्रोजेक्ट है। अयोध्या में 14 टन की भव्य कांस्य वीणा बनी है, लेकिन दावा है कि कबाड़ से भोपाल में दुनिया की सबसे बड़ी वीणा बनाई गई है।

कबाड़ से कंचन’ थीम पर पवन देशपांडे और देवेंद्र शाक्य की टीम ने वीणा तैयार की है। कुल 10 कलाकर पिछले छह महीने से डिजाइन, कबाड़ इकट्‌ठा करने और फिर निर्माण में लगे रहे। दो महीने पहले वीणा बनाई जाना शुरू की। 60 दिन में हर रोज एवरेज 8 घंटे काम किया। आखिरकार कबाड़ की सबसे बड़ी वीणा तैयार हो गई।

कबाड़ से इनोवेशन करने वाले पवन देशपांडे और देवेंद्र शाक्य ने बताया कि वे और उनकी टीम कबाड़ से रेडियो, गिटार, राजा भोज और कोरोना वैक्सीन बना चुकी है, जो शहर के बोट क्लब, रोशनपुरा चौराहा, आईएसबीटी और सुभाषनगर चौराहे पर स्थापित है। पांचवां प्रोजेक्ट वीणा का रहा।

करीब छह महीने पहले जब नए प्रोजेक्ट को लेकर टीम के साथ चर्चा कर रहे थे, तब वीणा तैयार करने का आइडिया आया। साथियों ने रुद्र वीणा बनाने का सुझाव दिया। भारतीय थीम पर काम करना चाहते थे। ताकि, नई पीड़ी भारतीय संस्कृति के बारे में और ज्यादा जान सके। रुद्र वीणा अपने आपमें अनोखी है।

Related posts

आज मालेरकोटला मे आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष साकिब अली राजा की तरफ किया प्रैस कॉन्फ्रेंस

Admin

देहरादून : जिलाधिकारी महीने में दो बार करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा, सीएम धामी का निर्देश

Live Bharat Times

फिर कार्तिक आर्यन-लव रंजन की जोड़ी में मचाई गई है हलचल! “प्यार का पंचनामा 3” को लेकर आया एक बड़ा अपडेट

Live Bharat Times

Leave a Comment