Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

एस पी सिंह ने भाजपा महापौर प्रत्याशी से नाम वापस लिया ; कोर कमेटी की पारदर्शिता पर सवाल

ग़ाज़ियाबाद: भाजपा के पूर्व महानगर संयोजक व अल्पसंख्यक आयोग उ०प्र० के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह ने कोर कमेटी की पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए भाजपा प्रत्याशी के रूप में महापौर पद से अपना नाम वापिस ले लिया है। यह जानकारी देते हुए सरदार एस पी सिंह ने बताया कि प्रत्याशियों के चयन हेतु गठित कमेटी में जनप्रतिनिधियों का आपसी वाद विवाद का समाचार सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ है जिसके चलते अब वर्तमान कोर कमेटी की पारदर्शिता पर संदेह होना स्वाभाविक हो गया है। यहाँ यह भी दावा किया गया है कि एक व्यक्ति विशेष को महापौर का प्रत्याशी बनाने के प्रस्ताव पर सहमति बनाने की कोशिश की गई, जबकि प्रमुख लोगों को पहले सभी नामों पर उनकी योग्यता, अनुभव व क्षमता अनुसार विचार करना चाहिए।वैसे कोर कमेटी में सांसद, विधायक सहित सभी ज़िम्मेदार लोग हैं और इस प्रकार का विवाद संगठन हित में नहीं है। सभी जनप्रतिनिधि सम्माननीय हैं । महानगर अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधियों को भी अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि वे सदैव कार्यकर्ताओं के मान सम्मान का ध्यान रखते हुए किसी भी स्थिति में कार्यकर्ताओं के साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे व न ही उनका मनोबल गिरने देंगे क्योंकि यही कार्यकर्ता उन्हें जनप्रतिनिधि बनाने के लिए व संगठन को ऊँचाई पर लाने के लिए पार्टी में कार्य करते हुए दिन रात एक कर देते हैं । श्री सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री संगठन से भी पूरे प्रकरण को ध्यान में रखते हुए कोर कमेटी की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश देने का अनुरोध किया है। श्री सिंह ने कहा कि यह संगठन हित में उनका व्यक्तिगत निर्णय है, संगठन द्वारा उन्हें समय समय पर उचित सम्मान मिला है, जिसके लिए मैं शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभारी हूँ। श्री सिंह ने कहा है कि संगठन जिसे भी पारदर्शिता के साथ महापौर व वार्ड का प्रत्याशी बनायेगा, उनको मज़बूती से चुनाव लड़ाया जायेगा और जनसमर्थन से भारी मतों से जिताया जायेगा।

Related posts

विस्तारा का एयर इंडिया में विलय होगा जो टाटा के अधिग्रहण के बाद बढ़ रहा है

Live Bharat Times

अब आईपीएल में भी नहीं दिखेगा रैना का जलवा ,

Live Bharat Times

उत्तराखंड : गैरसैंण में होगा 13 से 18 मार्च तक चलने वाला बजट सत्र

Admin

Leave a Comment