Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
कैरियर / जॉब

Business Idea – 5000 से बिज़नेस शुरू, अब कमाओ घर से हजारो रूपये ! ये है बिज़नेस और ऐसे शुरू करे ये काम

क्या आप अपना खुद का बिज़नेस (Business) स्टार्ट करना चाहते हैं? लेकिन कम पैसे होने की वजह से बिज़नेस स्टार नहीं कर पा रहे है। तो ऐसे में इस लेख में अंत तक बने रहे। आज हम आपको एक ऐसे बिज़नेस के बारे में बताने वाले है। जिसे आप बहुत कम पैसे से शुरू कर सकते है। ये बिज़नेस से आप घर बैठे विदेशो में भी कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस से आप 12 महीने पैसे कमा सकते है। पुरी जानकारी के लिए ब्लॉग पोस्ट पर बने रहे।

शुरू करे ये डिमांडिंग और यूनिक बिज़नेस आइडिया –
इस बिज़नेस को आप 5 हजार रूपये में शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस में समान 10 या 20 रूपये का 100 रूपये तक बेचा जा सकता है। इसमें प्रॉफिट 3 से 5 गुना तक होता है, इस बिज़नेस को कोई भी शुरू सकता है। यदि आप स्टूडेंट है और आप साइड बिज़नेस करना चाहते है तो इसको आप घर बैठ ऑनलाइन करके अच्छे पैसे कमा सकते है। होल सेल का ये बिज़नेस आपको कम इन्वेस्टमेंट में जादा का प्रॉफिट देगा।
मात्र इतने रूपये से शुरू कर सकते है –
बिज़नेस एक ऐसी चीज है, जिसमे आप जितना चाहे उतना पैसा लगा सकते है। लेकिन बात आती है, की कम पैसे में बिज़नेस कैसे शुरू करे। तो होल सेल सामान का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है, जिसे आप मात्र 5000 रूपये में भी शुरू कर सकते है। इसे आप USA, UK, Dubai जैसे देशो में भी सोशल मीडिया के जरिये बेच कर पैसे कमा सकते है, इससे होना वाला प्रॉफिट 5 से 8 गुना या उससे अधिक का भी होता है। इस बिज़नेस को कही से भी शुरू कर सकते है, और कम पैसे में जादा प्रॉफिट कमा सकते है।
इतने तक का प्रॉफिट कमा सकते है –
इस होल सेल बिज़नेस में आप मात्र 5000 रूपये लगा कर 40 हजार तक का प्रॉफिट कमा सकते है। ये बिज़नेस को ऑनलाइन करके आप इससे जादा का भी प्रॉफिट कमा सकते है, इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट को विदेशो में बेचना होगा डिजिटल मार्किटंग की मदद से आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जा कर अपने प्रोडक्ट से अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है। ये बिज़नेस आप देश के किसी भी कोने पर बैठ कर शुरू कर सकते है साथ ही अपने प्रोडक्ट को देश या विदेश के किसी भी कोने तक पहुचा सकते है।
इस तरह के सामान का कर सकते है बिज़नेस –
आज के समय में महिलाओ के बिच श्नगार, मेकअप और कॉस्मेटिक के समानो की काफी अधिक डिमांड है। इस होल सेल बिज़नेस में आप श्नगार, मेकअप और कॉस्मेटिक से सम्बंधित प्रोडक्ट को बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते है। मेकअप प्रोडक्ट और कॉस्मेटिक के समान में आप 150 से 200 तरह के प्रोडक्ट की सेल्लिंग घर बैठ देश के किसी भी कोने में कर सकते हो। इसमें आप मेकअप, कॉस्मेटिक के प्रोडक्ट जैसे की रिंग, बेंगल, नेकलेस, इयररिंग, ब्यूटी प्रोडक्ट जैसे कई तरह के सामनो की बिकरी कर सकते हो। इसमें आप शादी से सम्बंधित प्रोडक्ट जैसे लहगा, लाजरी, नैक सेट, और मेकअप प्रोडक्ट, हेयर क्लिप जैसे 100 से भी अधिक प्रोडक्ट की सेल्लिंग कर सकते है।
ऐसे शुरू करे ये बिज़नेस –
अगर आपको श्रंगार, मेकअप और कॉस्मेटिक का यह Business अच्छा लगा है, और अभी आप इस बिज़नेस को करना चाहते है। तो ऐसे में आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में आपको कई सारे सामान का डेमो दिया गया है। जिसे देखने के बाद आप अच्छे से समझ जायेंगे की आप कौन कौन से प्रोडक्ट का बिज़नेस कर सकते है।
इसी के साथ आप वीडियो की स्क्रीन पर दिए नंबर पर संपर्क कर सकते है। और संपर्क कर के कंपनी से श्रंगार, मेकअप और कॉस्मेटिक का सामान बुला कर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
नोट ध्यान रखे – सुरुवात में आप कंपनी से ऑनलाइन आर्डर न करे आप 1-2 बार कंपनी विजिट कर के देख ले। और कंपनी के बारे में अच्छे से जानकारी ले ले की कंपनी फ्रॉड तो नहीं है उसके बाद ही मॉल ऑर्डर करे।

Related posts

आर्मी, नेवी, रेलवे समेत इन विभागों में शुरू हैं बंपर भर्तियां , जल्द करे अप्लाई

Live Bharat Times

Indian Coast Guard ने Group C / Various Post पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया।

Admin

वाणी कोला की सफलता की कहानी: द वूमन बिहाइंड कलारी कैपिटल

Live Bharat Times

Leave a Comment