Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
खेलब्रेकिंग न्यूज़

IND Vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इतिहास में धोनी का धमाका, कोई नहीं तोड़ सकता ये रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वह रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे न तो विराट कोहली और न ही रिकी पोंटिंग तोड़ सके।

15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के महानतम कप्तानों में से एक माना जाता है। धोनी तीन आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। इसके अलावा उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत दर्ज की है।

एमएस धोनी सबसे ज्यादा जीतने वाले कप्तान 

महेंद्र सिंह धोनी ने 2008 से 2014 तक भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की। वहीं बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में धोनी ने बतौर कप्तान 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 8 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच ड्रॉ रहा। वहीं विराट कोहली 10 टेस्ट मैचों में सिर्फ तीन मैच ही जीत पाए हैं। वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग 11 टेस्ट मैचों में सिर्फ 2 टेस्ट मैच ही जीत पाए हैं।

कप्तान के तौर पर दोहरा शतक

यह रिकॉर्ड धोनी के नाम है, लेकिन इसके अलावा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले धोनी इकलौते भारतीय कप्तान हैं। धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 224 रन की पारी खेली थी। यह किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 15 बार इस ट्रॉफी का आयोजन हो चुका है। जिसमें भारत ने 9 बार और ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार सीरीज जीती है। दोनों टीमों के बीच सीरीज ड्रॉ रही थी।

Related posts

सन टैनिंग दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का ऐसे प्रयोग जरूर करें

Live Bharat Times

मुंबई की सड़कों पर 3.9 करोड़ की कार चलाना रणवीर सिंह को पड़ा भारी, लोगों ने इस वजह से की कार्रवाई की मांग

Admin

Deepti Naval B’day: प्रकाश झा की थी पत्नी,लगा था सेक्स रैकेट में शामिल होने का आरोप

Admin

Leave a Comment