Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

लखनऊ : कानपुर देहात अग्निकांड पर मायावती ने बयान जारी कर सरकार को घेरा

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को कानपुर देहात में हुए अग्निकाण्ड में बयान जारी कर राज्य सरकार को घेरा है। मायावती ने ट्वीट  करते हुए कहा की ‘देश व खासकर उत्तर प्रदेश जैसे गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व पिछड़ेपन आदि से त्रस्त विशाल राज्य में भाजपा सरकार की लोगों को अति-लाचार एवं आतंकित करने वाली बुल्डोजर राजनीति से अब निर्दोष गरीबों की जान भी जाने लगी हैं, जो अति-दुखद व निन्दनीय। सरकार अपना जनविरोधी रवैया बदले।’ आगे अपने एक और ट्वीट में बसपा की राष्ट्रिय अध्यक्ष ने कहा ‘कानपुर देहात जिले में अतिक्रमण हटाने के नाम पर हुई ज्यादती व आगजनी की घटना के दौरान झोपड़ी में रहने वाली माँ-बेटी की मौत तथा 24 घण्टे बाद उनके शव उठने की घटना यूपी सरकार के विज्ञापित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से ज्यादा चर्चाओं में है, ऐसे में यूपी का जनहितकारी भला कैसे संभव?’

वहीँ दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ना सिर्फ दलितों और पिछड़ों का ही उत्पीड़न हो रहा है बल्कि ब्राह्मणों का भी लगातार उत्पीड़न हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कानपुर देहात की घटना का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी के ब्राह्मण नेताओं को यह निर्देश भी दिया है कि जहां भी उत्पीड़न हो वे वहां मौके पर जाएं और मामले की जांच कर रिपोर्ट दें। उन्होंने जिलों में ब्राह्मण नेताओं को इकठ्ठा कर भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ आंदोलन शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं।

Related posts

2022 में गूगल पर सबसे अधिक खोजे गए एशियाई: भारतीय कलाकारों में कैटरीना कैफ शीर्ष पर।

Admin

दीपक हुड्डा के नाम अनोखा रिकॉर्ड, आज तक नहीं हुआ ऐसा

Live Bharat Times

सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग वाली याचिका पर विचार करने से किया इनकार

Live Bharat Times

Leave a Comment