

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम आज शुक्रवार से शुरू होने वाले गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट को जीत कर टीम इंडिया के निगाहे टेस्ट में नंबर वन बनने पर है। इस टेस्ट को जीतने के साथ ही टीम इंडिया क्रिकेट के तीनो प्रारूपों में नंबर वन की टीम बन जाएगी। इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा यह उपलब्धि पाने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन जाएंगे। इस टेस्ट जीत के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की दिशा में एक कदम और बढ़ा देगी। चेतेश्वर पुजारा भी इस टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर अपने सौवें टेस्ट को यादगार बनाना चाहेंगे।
नागपुर टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत भले मिल गई हो लेकिन टॉप ऑर्डर का अच्छा प्रदर्शन ना करना टीम की सबसे बड़ी चिंता का विषय है। कप्तान रोहित को अगर छोड़ दे तो दूसरा कोई भी बल्लेबाज पहले टेस्ट में नहीं चल पाया। टीम मैनेजमेंट की विशेष चिंता के एल राहुल को लेकर है क्योंकि वह लम्बे समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। राहुल के अलावा विराट कोहली और पुजारा का प्रदर्शन भी संतोषजनक नहीं रहा है। नागपुर टेस्ट में रविचंद्रन आश्विन और रविंद्र जडेजा ने अपने शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को लगातार दबाव में रखा था। टीम मैनेजमेंट का एक बार फिर से इन दोनों ही खिलाडियों से ऐसे ही प्रदर्शन की आशा है। टीम की जीत का दारोमदार भी काफी हद तक इनके प्रदर्शन पर निर्भर करता है। वहीँ बात अगर ऑस्ट्रेलिया टीम की करे तो उनकी बल्लेबाज़ी ही उनके लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है। जब तक मेहमान टीम अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं करेगी तब तक इस टेस्ट को भी पांचवे दिन तक खींच कर ले जाना मेहमानो के लिए मुश्किल होगा।
