Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

रानू मंडल के बड़े बोल, लता मंगेशकर को कहा ‘लता-फता’,भड़की जनता

सोशल मीडिया के जरिये रातो रात स्टार बनी रानू मंडल का सितारा जिस तेजी से ऊपर गया था उसी तेजी के साथ नीचे की तरफ भी आ गया। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर औऱ म्यूजिक कंमपोजर हिमेश रेशमिया ने भी इन्हें अपनी फिल्मों में गाने का मौका दिया था। लेकिन वो इस मौक को भुना नहीं पाई और फिर जल्द ही उनकी शोहरत खोने लगी और धीरे-धीरे वो फिर गुमनामी में जाती हुई दिखाई दे रही है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में इन्होने दिवंगत गायिका लता मंगेशकर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जिसके बाद लता मंगेशकर के फैंस और जनता इन पर बुरी तरह से भड़क उठी है और रानू मंडल पर जमकर अपना गुस्सा निकाल रही है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे रानू मंडल यह कहती हुई दिखाई दे रही हैं की ‘ये जो गाना गा रही, ये तो कोई लता फता का नहीं है। ये लता जी का नहीं है। मैं ये जो गाया, उसका आवाज भी अच्छा है। अच्छा था, अच्छा है।इसके बाद वो ‘है अगर दुश्मन’ गाना गाने लगती हैं, जो 1977 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम किसी से कम नहीं’ का है।जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोग रानू मंडल पर भड़क उठे। रानू मंडल द्वारा दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर का अपमान करने की वजह से लोग उनपर अपना गुस्सा उतार रहे हैं। किसी ने कहा कि लता जी की इज्जत करना सीखो तो कोई कह रहा कि उनका नाम अच्छे से लो।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है की रानू मंडल  गलत कारणों के चलते चर्चा में आयी हों। इससे पहले भी इनका एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो एक फैन के साथ बुरा बर्ताव करते हुए दिखी थीं। दरअसल एक इवेंट के दौरान एक फैन रानू के साथ सेल्फी लेना चाहती थी, उसने रानू के कंधे पर हाथ रख दिया था, जिसे रानू ने हटाते हुए कहा था- ‘क्या है ये?’ इसके बाद रानू को लोगों ने खूब उल्टा सीधा सुनाया था।

Related posts

रोहित शेट्टी शूटिंग के दौरान हुए घायल: तुरंत सर्जरी के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी, जानिए अब कैसी है उनकी हालत

Admin

स्वरा की फहाद से शादी के बाद कंगना ने किया कमेंट, आप दोनों खुश हैं…!

Admin

पीएसी स्थापना दिवस-2022 का आयोजन 35वीं वाहिनी पीएसी परिसर लखनऊ में हुआ

Admin

Leave a Comment