Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़भारत

चार धाम यात्रा :दो लाख से ऊपर हो चुके हैं रजिस्ट्रेशन, होटल भी 15 से 20 प्रतिशत बुक

इस वर्ष अप्रैल से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के लिए अभी तक दो लाख से ऊपर श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इनमे से जहाँ केदारनाथ के लिए 1.12 लाख  श्रद्धालुओं ने वहीँ बदरीनाथ के लिए 92 हजार तीर्थयात्रियों ने अभी तक पंजीकरण कराया है। इस विषय में जानकारी देते हुए पर्यटन विभाग के उप निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि 21 फरवरी को चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू किया गया था। वहीँ 13 दिनों के भीतर केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए दो लाख से अधिक श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीकरण कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि औपचारिक रूप से गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद ही दोनों धाम के लिए पंजीकरण शुरू किया जाएगा।

वहीँ दूसरी तरफ आने वाली केदारनाथ यात्रा के लिए केदारघाटी के होटल, लॉज और रेस्टोरेंट संचालकों को भी बुकिंग मिलनी शुरू हो गई हैं। कपाट खुलने की तिथि जब से घोषित हुई है तब से लेकर अभी तक इन सभी को 15 से 20  प्रतिशत बुकिंग मिल चुकी हैं। गौरतलब है की केदारघाटी में गुप्तकाशी, मैखंडा, फाटा, सेरसी, सीतापुर, रामपुर, सोनप्रयाग और गौरीकुंड जैसी जगहों पर काफी संख्या में छोटे-बड़े होटल, लॉज और रेस्टोरेंट हैं। जहां यात्रा के दौरान  यात्रियों की काफी भीड़ रहती है। इस वर्ष 25 अप्रैल से बाबा केदार की यात्रा शुरू हो रही है, इसके लिए इन प्रतिष्ठान के संचालकों को बुकिंग मिलनी लगी हैं। प्रतिष्ठानों को अभी तक 15 से 20 फीसदी बुकिंग मिली हैं, जिसमें कई होटल संचालकों को मई आखिरी सप्ताह से लेकर जून प्रथम सप्ताह तक की बुकिंग मिली हैं। श्रीकेदार होटल एसोसिएशन के सचिव नितिन जमलोकी ने बताया कि बीते वर्ष की अपेक्षा अभी बुकिंग की रफ्तार कम है। लेकिन उम्मीद है कि 15 मार्च के बाद से इसमें गति आएगी।

Related posts

जेवर एयरपोर्ट से दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को होगा फायदा, आजादी के 7 दशक बाद यूपी को मिलेगा उसका हक: पीएम मोदी

Live Bharat Times

नीरज चोपड़ा ने उसैन बोल्ट को छोड़ा पीछे, इस मामले में बना दिया विश्व रिकॉर्ड

Admin

उत्तर प्रदेश: सर्दी का मौसम, कानपुर में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक से 8 और लोगों की मौत

Live Bharat Times

Leave a Comment