Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
खेलब्रेकिंग न्यूज़

अहमदाबाद में टीम इंडिया ने खेली होली, सोशियल मीडिया पे फोटो आए सामने

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने प्रेक्टिस के बाद बस में होली खेली थी ईस के साथ ही होटल में भी होली खेली थी। सभी को कलर के साथ देखा गया था। सोशियल मीडिया में फोटो और वीडियो सामने आए थे।

टीम इंडिया  अभी गुजरात अहमदाबाद के दौरे पे है। अहमदाबाद में खिलाडीयोने होली मनाई थी। टीम इंडिया ने कल खेले जाने वाली टेस्ट क्रिकेट मैच से पहले अभ्यास सत्र के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होटल लौटने पर बस में ही होली खेली थी। ईतना ही नहीं कुछ खिलाडीयोंने ड्रेसींग रुम में भी होली खेली थी।

ड्रेसिंग रूम में होली खेलने के बाद, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की तस्वीरें भी सोशियल मीडिया से उड के बहार आई थी। भारत के दिग्गज खिलाडीयों को होली खेलता देख सभी फैन्स भी काफी खुश दिखे थे, कई ने हेप्पी होली की कमेन्ट भी की थी।

टीम ईंडीया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने सेलिब्रिटी का एक वीडियो पोस्ट किया था ईस के साथ सूर्यकुमार ने भी फोटो जारी किए थे।
वीडियो में पूर्व कप्तान विराट कोहली गिल के पीछे नाचते हुए दिखाई दे रहे है। रोहित शर्मा भी दिखाई दे रहे है। टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी बस में एक -दूसरे पर रंग बरसाते देखा गया है।

Related posts

हेरा फेरी 3 में क्यों काम नहीं कर रहे अक्षय कुमार? एक्टर ने बताई असली वजह, फैंस से मांगी माफी

Live Bharat Times

संभल : ‘नफरत फैला रही है भाजपा सरकार’: सपा सांसद डॉक्टर बर्क

Admin

मैं अटल हूं बायोपिक का मोशन पोस्टर रिलीज, वाजपेयी की भूमिका निभाएंगे पंकज

Admin

Leave a Comment