Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
बिज़नसब्रेकिंग न्यूज़

अमेरिकी बैंक संकट से शेयर बाजार में यू-टर्न: सेंसेक्स 897 अंक टूटा

भारतीय शेयर बाजार में आज हफ्ते का पहला दिन था। अमेरिका में बैंक संकट के कारण बीएसई और एनएसई आज सकारात्मक से नकारात्मक क्षेत्र में चले गए। सेंसेक्स 897.28 अंकों की गिरावट के साथ 58,237.85 पर और निफ्टी 258.60 अंकों की गिरावट के साथ 17,154.30 पर बंद हुआ। सोमवार को बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, फार्मा, मेटल, तेल और गैस सहित क्षेत्रों में विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली देखी गई।

निवेशकों को 4 लाख करोड़ का नुकसान
सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट की वजह से निवेशकों के निवेश मूल्य में लगभग 4 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है। शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बाजार पूंजीकरण सोमवार को 263 लाख करोड़ से कम होकर 259 लाख करोड़ हो गया। रिलायंस, अडानी, टाटा ग्रुप, एसबीआई, कोटक महिंद्रा समेत कंपनियों के मार्केट कैप में भारी गिरावट आई।

बाजार के जानकारों के मुताबिक अमेरिका में बैंक संकट की वजह से दुनिया भर के शेयर बाजारों में दबाव बढ़ा है। बीएसई और एनएसई आज भारी गिरावट की वजह वजह से भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों ने इस संकट के बीच अपने पोर्टफोलियो को हल्का कर दिया। निफ्टी लंबे समय बाद 17200 के नीचे देखा गया है।

बाजार खुलते ही दिखा असर

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में घरेलू बाजार मिले-जुले रिस्पॉन्स के साथ खुला और सेंसेक्स-निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। रेड जोन में खुलने के कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स-निफ्टी ग्रीन जोन में कारोबार करने लगे। बाजार में खरीदारी निवेशकों ने देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में सुबह 9:17 बजे सेंसेक्स 143 अंक बढ़कर 59278 पर जबकि निफ्टी 71 अंक बढ़कर 17484 पर पहुंच गया।

Related posts

पंजाब मे हाई अलर्ट के बाद मोगा पुलिस ने सारे सरकारी बिल्डिंग का किया चेकिंग

Admin

गुजरात पहुंचे, सुशील कुमार नें बजेट को लेके कही यह बात

Admin

सीकर – तेज रफ़्तार का कहर , ले गयी मासूम की जिन्दगी

Live Bharat Times

Leave a Comment