Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

वाराणसी : सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का लेंगे जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को वाराणसी पहुंच चुके हैं वे यहाँ 24 मार्च को प्रस्तावित प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियों को जांचने के लिए आए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे और पी एम के दौरे के संभावित स्थलों का निरिक्षण भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम 4:40 बजे राजकीय विमान से पहुंचे। जहाँ उनका स्वागत भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने किया। एयरपोर्ट से करी 4:50 बजे मुख्यमंत्री सड़क मार्ग के जरिये  फूलपुर के करखियांव के लिए रवाना हो गए । करखियांव में  निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस पहुंचे ।

सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा के बाद सीएम योगी शाम साढ़े सात बजे नदेसर स्थित होटल में आयोजित एससीओ देशों के पर्यटन मंत्रियों की बैठक के दौरान होने वाले रात्रि भोज में शामिल होंगे। इसके बाद रात नौ बजे वह विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने निकलेंगे । इसके बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन यानी कल शनिवार को मुख्यमंत्री सुबह साढ़े नौ बजे पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए वापस रवाना हो जाएंगे।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी आने से पहले सर्किट हाउस की बिजली कट हो गयी । सर्किट हाउस की बिजली कटते ही वहां मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों में हाथ पाँव फूल गए । ऐसी भी संभावनाए जताई जा रही थी की बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के कारण सर्किट हाउस की बत्ती गुल करने के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है लेकिन जांच में पता चला कि वहां केबिल में कुछ खराबी आई है। एडीएम सिटी के मुताबिक केबिल में खराबी पता चलते ही मैकेनिक बुलाकर उसे दुरस्त करा लिया गया। सर्किट हाउस में बिजली की कोई दिक्कत नहीं है।

Related posts

ज्योतिषीय उपाय: क्या आपके बच्चे बहुत जिद्दी हैं? तो इसका मतलब है कि इन ग्रहों का प्रभाव हो रहा है !

Admin

कर्नाटक हिजाब विवाद: ‘हिजाब पहनने में क्या समस्या है? ये है हमारी जिंदगी का हिस्सा’, कॉलेज में घुसने से रोके जाने पर बोलीं छात्राएं

Live Bharat Times

पुलिस श्रद्धा वाकर के सिर के लिए दिल्ली के एक तालाब की तलाशी ले रही है।

Admin

Leave a Comment