
चुरू – जिले की सुजानगढ़ तहसील को जिले का दर्जा नहीं मिलने से यहां के लोगो मे कल भयंकर आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय विधायक के कांग्रेसी होने व सरकार भी कांग्रेस की होने के बाद भी सुजानगढ़ को जिले का दर्जा नहीं मिल पाया इस से यहां के जनमानस में गहरा आक्रोश है। आक्रोशित लोगो ने शनिवार को लाडनूं सुजानगढ़ हाईवे को रोक दिया । लोगों ने सड़क के बीच मे पत्थर व जलते टायर डाल कर सड़क को जाम कर दिया जिस से उस सड़क पर लम्बा जाम लग गया! आंदोलन कर्ताओं में भाजपा नेता बी एल भाटी ने विधायक से इस्तीफे की मांग की व कहा कि विधायक को यहां के जनमानस के साथ आना चाहिए और सुजानगढ़ को जिला बनाने के लिए संघर्ष करना चाहिए । और तो और सरकार केखिलाफ इस आंदोलन में खुद कांग्रेस कार्यकर्ता भी सरकार और विधायक के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवा रहे है।
