

जयपुर – आज के डिजिटल जमाने में आपकी एक गलती आपको कंगाल बना सकती है l जितने डिजिटल होने के फायदे है उतने ही नुकसान भी है l मामला है जयपुर का जहाँ जवाहरलाल नेहरू मार्ग निवासी एक व्यक्ति को गूगल पर सेरा कंपनी का कस्टमर केयर नंबर देखकर संपर्क करना उस समय भारी पड़ गया, जब नंबर साइबर जालसाज के निकले। साइबर जालसाज सेरा कंपनी का प्रतिनिधि बनकर परिवादी विनय से बात करता रहा और इस दौरान उनके मोबाइल को हैक कर लिया। जालसाज ने परिवादी के बैंक खाते से दो बार में 75 हजार निकाल लिए। जानकारी के मुताबिक परिवादी ने बताया कि घर पर टॉयलेट का फ्लश खराब हो गया था। दुकानदार से संपर्क किया तो उसने गूगल पर सेरा कंपनी का नंबर सर्च कर शिकायत करने की नसीहत दी।एक महिला ने फोन रिसीव किया और समस्या पूछकर लाइन संबंधित व्यक्ति को देने की बात कहते हुए ट्रांसफर कर दी। इसके बाद उसने परिवादी का फ़ोन हेक करके पैसे निकाल लिए l
