Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
धर्मं / ज्योतिष

Vastu Tips For Living Room: ऐसे करें लिविंग रूम की नेगिटिव एनर्जी को दूर

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में विशेष महत्व है. घर में रखी हर चीज को अगर वास्तु नियमों के हिसाब से रखा जाए, तो वे शुभ फल देती है. घर के निर्माण से लेकर घर की सजावट सभी में वास्तु का अहम रोल होता है. घर का हर रूम, किचन, बाथरूम और छत आदि में भी वास्तु के नियमों का ध्यान रखा जाता है. कहते हैं कि घर में वास्तु अनुरूप होने से घर में सुख-समृद्धि का वास रहता है. वहीं, अगर कुछ बातों का ध्यान न रखा जाए, तो जीवन में अस्थिरता आ जाती है. और घर में वाद-विवाद और कलेश की स्थिति बनी रहती है.

घर का लिविंग रूम भी परिवार के सदस्यों की तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. लिविंग रूम में रखा हुआ सामान अगर वास्तु अनुसार न रखा जाए, तो घर में निगेटिव एनर्जी का वास होता है. इससे घर में कलह-कलेश की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में लिविंग रूम के कुछ नियमों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आइए जानें.
लिविंग रूम के लिए वास्तु के नियम (Living Room Vastu Niyam)
– वास्तु जानकारों का मानना है कि लिविंग रूम में अगर फिश टैंक रखा जाए तो शुभ माना जाता है. इसे हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा में ही रखना चाहिए. इसके अलावा, बिजली वाले पानी के उपकरण भी रखे जा सकते हैं.
– मान्यता है कि लिविंग रूम में कारपेट बिछाना भी शुभ होता है. जहां एक ओर ये देखने में खूबसूरत लगता है. वहीं, घर में पॉजिटिव एनर्जी का विकास होता है.
– इस बात का भी ध्यान रखें कि लिविंग रूम आयताकार या वर्गाकार ही हो.
– लिविंग रूम में रखी हुई टेबल या चेयर को इस तरह रखें कि उससे आने-जाने में परेशानी नहीं हो. वास्तु के अनुसार लिविंग रूम उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में होना चाहिए.
– वास्तु एक्सपर्ट्स के अनुसार घर में शाम के समय दीया या मोमबत्ती अवश्य जलाएं. इससे घर से नकारातमक शक्तियां दूर रहती हैं.
– मान्यता है कि लिविंग रूम में फूल अवश्य लगाने चाहिए. इतना ही नहीं, आर्टिफिश्यल फूलों की जगह असली के फूल लगाना ज्यादा फायदेमंद होता है. वहीं, छत और दिवार का रंग भी अलग-अलग होना चाहिए.
– सकारात्मक शक्ति के संचारण के लिए लिविंग रूम में ज्यादा ले ज्यादा खिड़कियां लगाएं.
– इस बात का भी ध्यान रखें कि लिविंग रूम दुःखी, झगड़े या फिर रोने वाले फोटो न लगाएं, ऐसा करने से घर में नकारात्मक शक्ति का वास होता है.
– इलैक्ट्रिक चीजों को लिविंग रूम में दक्षिण दिशा में जगह दें. वहीं, इस दिशा में रेक या आलमारी बनवाई जा सकती है. साथ ही इसी दीवार पर टीवी लगाएं.

Related posts

Basant Panchami 2022: बसंत पंचमी के दिन है व्रत, भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां

Live Bharat Times

घर के वास्तु दोषों को दूर करने के लिए इन चीजों का इस्तेमाल जरूर करें

Live Bharat Times

देहरादून : चार धाम यात्रा में इस बार होगा केवल ऑनलाइन पंजीकरण

Admin

Leave a Comment