Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
टेक

व्हाट्सऐप यूजर्स को जल्द मिल सकते हैं इतने नए फीचर, जानिए कैसे होगा यूजर्स को फायदा

वेब यूजर्स के लिए कई नए फीचर पर कार्य

कर रहा है एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है जबकि इनमें से अधिकतर विशेषता पहले से ही उन यूजर्स के लिए मौजूद हैं जो व्हाट्सऐप बीटा कार्यक्रम का हिस्सा हैं, कुछ विशेषता बीटा अपडेट में देखे गए हैं यहां व्हाट्सऐप विशेषता की एक लिस्ट दी गई है जिसका आप जल्द ही उपयोग करने में सक्षम हो सकते हैं

 

व्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन के लिए एक नए चैट फीचर पर कार्य कर रहा है व्हाट्सऐप भविष्य के अपडेट में ग्रुप के अन्य मेम्बरों द्वारा भेजे गए मैसेज को हटाने के लिए ग्रुप एडमिन की पावर बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है वॉट्सऐप ग्रुप एडमिन बिना पूछे किसी का भी मैसेज डिलीट कर सकेंगे यह एडमिन को ग्रुप चैट पर कंट्भूमिका देगा देगा और उन्हें गैरजरूरी मैसेज को हटाने में सक्षम करेगा जब कोई एडमिन ग्रुप चैट में किसी स्पेशल मैसेज को हटाता है, तो यूजर्स को “This was deleted by an admin” कहते हुए एक नोट दिखाई देगा

व्हाट्सऐप वेब/डेस्कटॉप पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन ला सकता है अनजान लोगों के लिए, टू-स्टेप वेरिफिकेशन एक ऑप्शनल फीचर है जो आपके व्हाट्सऐप एकाउंट में अधिक सुरक्षा जोड़ता है टू स्टेप वेरिफिकेशन पिन आपको एसएमएस या फोन कॉल के माध्यम से प्राप्त होने वाले 6 डिजिट के रजिस्ट्रेशन कोड से अलग होता है जब आप अपने व्हाट्सऐप एकाउंट में लॉगिन करते हैं तो इसकी आवश्यकता होती है और इसका उद्राष्ट्र्य मुख्य रूप से अनधिकृत पहुंच को रोकना है यह वैसे व्हाट्सऐप मोबाइल एप पर मौजूद है

व्हाट्सऐप इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर की तरह ही मैसेज रिएक्शन ला रहा है यह फीचर यूजर्स को मैसेज पर रिएक्ट करने की सुविधा देता है यूजर्स को सिर्फ उस मैसेज को टैप और होल्ड करना होगा जिस पर वे रिएक्शन देना चाहते हैं और फिर अपनी उंगली को उपयुक्त इमोजी पर ड्रेग करना होगा रिएक्शन टेक्स्ट के नीचे दिखाई देगा और ग्रुप के सभी मेम्बरों को दिखाई देगा

यूजर्स के लिए नए एनिमेटिंग हार्ट इमोजी पर कार्य कर रहा है वर्तमान में, जब यूजर्स लाल दिल वाला इमोजी भेजते हैं, तो उन्हें एक एनीमेशन दिखाई देता है जहां दिल धड़कता हुआ दिखाई देता है एनीमेशन असर सिर्फ लाल रंग के दिल इमोजी तक ही सीमित है, लेकिन एक नयी रिपोर्ट बताती है कि फेसबुक के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म ज्यादा इमोजी में एनिमेटेड इफेक्ट जोड़ने के लिए कार्य कर रहा है

कम्यूनिटी फीचर एडमिन को ज्यादा कंट्भूमिका प्रदान करेगा इस फीचर से ग्रुप के भीतर ग्रुप बनाने का आप्शन मिलने की आशा है यह काफी हद तक उसी तरह होगा जैसे एक डिस्कॉर्ड कम्यूनिटी के अनुसार कई चैनलों की व्यवस्था की जाती है सब ग्रुप भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड प्रतीत होते हैं

Related posts

Apple के सबसे सस्ते 5G फोन की कीमत का खुलासा! लॉन्च से पहले सामने आए फीचर्स

Live Bharat Times

Samsung ने लॉन्च किया Crystal 4K Neo TV, फ्री मिलेगा अमेज़न प्राइम और Disney+ Hotstar

Live Bharat Times

नई हुंडई वेन्यू 2022 लॉन्च: सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग से लैस, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम; कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू

Live Bharat Times

Leave a Comment