Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
बिज़नस

परीछा, ललितपुर व हरदुआगंज गंज में कोयले की किल्लत : दो दिन में नहीं पहुंचा माल तो होगा व्यापक बिजली संकट

 

बिजली उत्पादन में कोयले की किल्लत एक बार फिर सामने आने लगी है. इसके कारण बिजली संयंत्र अपनी पूरी क्षमता से बिजली पैदा नहीं कर पा रहे हैं। इससे पहले अक्टूबर 2021 के पहले सप्ताह में कोयले की किल्लत थी। उस दौरान बिजली एक्सचेंज से बिजली खरीदनी पड़ती थी। अब एक बार फिर दो बिजलीघर बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं।

इसके लिए बाकी प्लांट में कोयले का स्टॉक भी कम होने लगा है। अगले दो दिनों में बिजली निगम ने कोयले की व्यवस्था नहीं की तो यूपी में भारी बिजली कटौती हो सकती है.

फिलहाल कोयले की किल्लत से बुंदेलखंड के परीछा और हरदुआगंज में कोयले की किल्लत शुरू हो गई है. इसके साथ ही ललितपुर पावर प्लांट में बिजली उत्पादन गिर गया है। फिलहाल यहां कोयले का स्टॉक 15 फीसदी से भी कम है। जिससे एक दिन की बिजली भी तैयार नहीं हो पा रही है। आलम यह है कि कोयले की किल्लत से जूझ रहे बुंदेलखंड के दोनों बिजलीघर बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं.

2405 मेगावाट बिजली का उत्पादन करता है

परीछा से जहां 1140 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है, वहीं हरदुआगंज पावर प्लांट से एक दिन में करीब 1265 मेगावाट बिजली पैदा होती है. दोनों बिजली संयंत्रों को मिलाकर 2405 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। लेकिन अभी इनमें से कोई भी अपनी पूरी क्षमता से बिजली का उत्पादन नहीं कर पा रहा है। अगर कोयले की कमी ऐसे ही बनी रही तो इनका बंद होना तय है।

20 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर

दोनों बिजली संयंत्र 20 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति कर सकते हैं। उदाहरण के लिए लखनऊ और कानपुर जैसे दो बड़े शहरों की बिजली इनसे आसानी से दी जा सकती है। लेकिन अब उनकी हालत खराब हो गई है. दोनों बिजली संयंत्र मिलकर 1200 मेगावाट बिजली पैदा करने में सक्षम हैं।

परीछा में 3 प्रतिशत कोयला और हरदुआगंज में 13 प्रतिशत कोयला बचा है।

जरूरत के हिसाब से जरूरत से कम स्टॉक बचा है। जबकि परीछा में महज 3 फीसदी, हरदुआगंज में 13 फीसदी कोयले का स्टॉक बचा है. परीछा पावर प्लांट में बिजली उत्पादन के लिए प्रतिदिन 16,000 टन कोयले की आवश्यकता होती है।

हरदुआगंज को 19000 टन कोयले की जरूरत है। सभी संयंत्रों को मिलकर एक दिन में 25 करोड़ रुपये का कोयला खरीदना है। हाल ही में ऊर्जा मंत्री ने भी कोयले को लेकर केंद्र सरकार से बात की थी, लेकिन उसके बाद भी कमी बनी हुई है।

Related posts

तेल से लेकर आटा तक, सभी आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़े हैं, अब जीएसटी ने और बढ़ा दिया दर्द

Live Bharat Times

जब गौतम अदाणी को आतंकवादियों ने बना लिया था बंधक

Live Bharat Times

Nifty 50 ETF : कम निवेश पर ज्यादा रिटर्न का मौका, पैसा डूबने का जोखिम भी कम

Live Bharat Times

Leave a Comment