Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गाजियाबाद… 243 किलो गांजा समेत 3 तस्कर गिरफ्तार: एनसीआर में डिमांड सप्लाई पर

गाजियाबाद जिले की नंदग्राम पुलिस ने बुधवार को 243 किलो गांजा समेत तीन अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया. यह भांग दूसरे राज्य से फल के नीचे छिपाकर यहां लाई गई थी। बरामद गांजा की कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है।

एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया, आंध्र प्रदेश से भांग से भरा कैंटर लाया गया था। उसे आज सुबह नंदग्राम थाना क्षेत्र के भट्टा नंबर पांच रोड से पकड़ा गया है. आरोपियों की पहचान फरीद निवासी गोविंदपुरी मोदीनगर, सलीम निवासी चरथावल मुजफ्फरनगर और गौरव वाल्मीकि निवासी नई बस्ती गाजियाबाद के रूप में हुई है. गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के नगला फिरोजपुर गांव का रहने वाला गिरोह का सरगना गौरव चौधरी फरार है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे एक बड़े वाहन में आंध्र प्रदेश से गांजा की तस्करी करते हैं और मांग पर गाजियाबाद के आसपास के इलाके में इसकी आपूर्ति करते हैं. पुलिस ने बताया कि वाहन का मालिक संतोष निवासी उस्मापुर खुर्जा (बुलंदशहर) है। इसकी भी तलाश की जा रही है।

Related posts

Small Business Ideas: कम बजट में शुरू करे, मार्केट में है भारी डिमांड लाखों में कमाएंगे

Admin

रिलीज से पहले ही सफल हुई ‘पठान’ फिल्म!, 100 करोड़ में बिका OTT राइट्स

Admin

WhatsApp लेकर आ रहा है मजेदार फीचर्स, जो पूरी तरह बदल देंगे चैटिंग एक्सपीरियंस

Live Bharat Times

Leave a Comment