

कोतवाली के हस्तपुर चौकी क्षेत्र के गांव भौंरा गौरवा में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतका के भाई की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पोस्टमार्टम में मौत का कारण सिर पर चोट लगना बताया गया है।भौंरा गौरवा निवासी श्रीपाल की शादी गाजियाबाद की प्रवेश देवी (37) के साथ करीब 15 वर्ष पहले हुई थी। दंपती के तीन बेटे हैं। प्रवेश 13 अगस्त को मां की मौत होने पर मायके गई थी। वहां से लौटकर अलीगढ़ में बहन के पास दो दिन रुक गई। सोमवार को वह ससुराल लौटी थी।
बाद में देर रात अंतिम संस्कार के बाद प्रवेश के भाई देवी चरन पुत्र सत्यवीर सिंह ने बहनोई श्रीपाल के खिलाफ पीट-पीटकर बहन की हत्या करने का मामला दर्ज कराया। बताया जाता है पति ने शराब के नशे में महिला के साथ डंडे से जमकर मारपीट की थी। प्रवेश के मां-बाप ने उसे गाजियाबाद में 100 वर्ग गज का प्लाट दिया था। जिसे श्रीपाल ने पत्नी पर दबाव बनाकर बेच दिया था। इसे लेकर दोनों में कहासुनी होती थी।
