Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कोटा में युवक ने चचेरे भाई की चाकू मारकर की हत्या

कोटा में एक युवक ने अपने चचेरे भाई की चाकू से वारकर हत्या कर दी। दोनों में फल का ठेला लगाने के लिए झगड़ा हो गया था। जिसके बाद उसने चाचा और भाइयों पर हमला कर दिया।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विज्ञान नगर थानाधिकारी देवेश भारद्वाज के अनुसार मटरू अली कोटा में श्रीपुरा भिश्तीपाड़ा में रहता है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज का रहने वाला है। मटरू अपने पुत्रों के साथ सिटी मॉल के पास फ्लाई ओवर के नीचे फल का ठेला लगाता है। वहीं उसका भाई मटरू भी ठेला लगाता है। बुधवार सुबह नौ बजे करीब वहां फल का ठेला लगाने की बात को लेकर राशिद की उसके चाचा से झगड़ा हो गया।कहासुनी के बाद राशिद वहां से चला गया लेकिन कुछ देर बाद अपने दोस्तों के साथ वापस आया। उसने चाचा पर चाकू से हमला कर दिया। पिता को बचाने पुत्र जावेद और सुफिल दौड़े-दौड़े आए। इस पर राशिद ने दोनों भाइयों पर भी चाकू से हमला कर दिया। राशिद ने सुफिल के सीने पर चाकू मारा और जावेद के पैर में चाकू से वार दिया। इससे दोनों लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। घटना की जानकारी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तलवंडी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सक ने सूफील (२२) को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सुफील के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा है। मामले की जांच में पुलिस ने जुट गई है..

Related posts

सेबी ने म्युचुअल फंडों से रिटर्न को लेकर झूठे वादे करने से दूर रहने का किया आग्रह

Live Bharat Times

क्वीन एलिजाबेथ II; 70 साल के लंबे करियर का हुआ अंत

Live Bharat Times

रिलीज से पहले ही शाहरुख की फिल्म जवान ने की बंपर कमाई, 250 करोड़ में बिके राइट्स

Live Bharat Times

Leave a Comment