

इस साल भारत में अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप होना था, लेकिन FIFA ने अब इसपर बैन लगा दिया है। इसके पीछे का कारण फीफा ने कुछ नियम बना रखे है जिसका उल्लंघन करने पर इस तरह की कार्यवाही की गई। लेकिन अब फीफा ने बैन को हटा दिया है और इस साल के मैच 11अक्टूबर से 30 अक्टूबर को मुंबई, गोवा और भुवनेश्वर में होंगे।
आखिर क्यों फीफा ने क्यू किया बैन
दरअसल एआईएफएफ में थर्ड पार्टी के इनफ्लूंस होने के कारण फीफा ने बैन लगा दिया था। फीफा के नियम काफी कठोर है और उनका मानना है की किसी भी देश की फुटबाल संघ अगर स्वंतत्र नही होती है तो उसको बैन कर दिया जाता है।
असल में ये खबर मई का जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर खेल मंत्रालय ने प्रभुल्ल पटेल को कॉमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन का गठन करने को कहा था। इसमें तीन लोगो की कमेटी का गठन करना था जो एआईएफएफ का चला सके।
इसके बाद फीफा ने 26 अगस्त को एआईएफएफ पर से बैन हटा दिया।
इसके बाद फीफा ने 26 अगस्त को एआईएफएफ पर से बैन हटा दिया।
