Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मध्यप्रदेश: रीवा के संजय गांधी हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ एवं स्टाफ के साथ की गई मारपीट।

रीवा संजय गांधी हॉस्पिटल में डॉक्टर सहित स्टाफ की हुई जमकर पिटाई विधायक के बेटे पर लगाया गया आरोप।

मध्यप्रदेश: रीवा जिले के संजय गांधी हॉस्पिटल में डॉक्टर सहित स्टाफ को जमकर पीटने की घटना सामने आ रही है जिस पर विधायक के बेटे कि शामिल होने की बात कही जा रही है।
सभी आरोपी मैहर के बताए गए हैं, अस्पताल के डॉक्टर्स का आरोप है कि 12 अक्टूबर की देर रात मैहर के 50 से ज़्यादा लोग एक घायल युवक को हॉस्पिटल लेकर आए थे और सभी एमरजेंसी वार्ड में घुसने की कोशिश कर रहे थे, सभी ने शराब पी रखी थी, डॉक्टर्स ने मरीज का इलाज शुरू किया इसी बीच भीड़ ने डाक्टर्स से विवाद शुरू कर दिया और देखते ही देखते भीड़ ने डॉक्टर्स, नर्स, वार्डबॉय पर धावा बोल दिया, हालांकि वही विधायक नारायण त्रिपाठी के बेटे विकास त्रिपाठी का कहना है कि डाक्टर्स ने घायल के इलाज में न सिर्फ लापरवाही की बल्कि घायल के साथ बदतमीजी करते हुए मारपीट भी की।
संजय गांधी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स का कहना है कि बुधवार रात मैहर से तकरीबन 50 लोग एक मरीज को लेकर हॉस्पिटल में घुस गए, मैहर के सरला इलाके में मरीज सड़क हादसे में घायल हुआ हुआ था, एमरजेंसी वार्ड में घायल का ट्रीटमेंट शुरू किया गया, लेकिन शराब के नशे में चूर भीड़ एमरजेंसी वार्ड के अंदर घुसने की कोशिश करने लगी, हॉस्पिटल स्टाफ ने उन्हें बाहर रहने के लिए कहा तो भीड़ वहीं हंगामा करने लगी, कुछ देर बाद किसी बीजेपी नेता से डॉक्टर की बात कराई गई, तभी अचानक से मरीज को लेकर आए लोगों ने मेडिकल स्टाफ में हमला कर दिया। डॉक्टर्स से लेकर नर्सों और वार्डबॉय को बुरी तरह पीटा गया। पीटने के बाद आरोपी मुक से चले गए।

Related posts

उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान, जानिए रूपरेखा

Admin

देश के 7 राज्यों में फिर बेकाबू हुआ कोरोना, दिल्ली, मुंबई और गुरुग्राम में बढ़ते मामले डरे

Live Bharat Times

ICC T20 रैंकिंग: हार्दिक पांड्या का अब तक का विस्फोटक प्रदर्शन, रैंकिंग में बड़ा उछाल

Live Bharat Times

Leave a Comment