Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

KBC 14: अमिताभ बच्चन ने बताया, क्या करती हैं बीवी जया जब उन्हें आता है उनपर ज्यादा प्यार

अमिताभ बच्चन अक्सर अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ पर बातचीत के दौरान कुछ न कुछ कहानियां अपनी पर्सनल लाइफ की भी सुना जाते हैं। इस वक्त एक ऐसा ही प्रोमो वीडियो सुर्खियों में है जिसमें अमिताभ बच्चन ने बताया है कि जब कभी जया बच्चन को उनपर प्यार आता है तो वह उनके लिए क्या करती हैं।

अमिताभ ने वाइफ वाला किस्सा सुनाया
‘Kaun Banega Crorepati 14’ के अपकमिंग शो के प्रोमो वीडियो में अमिताभ ने वाइफ वाला किस्सा सुनाया है। इस वीडियो में Amitabh Bachchan अपने सामने बैठे कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि आप खाना वाना बनाते हैं कि नहीं? वह कहते हैं- मैं किचन में गया तो वाइफ भगा देगी सर।

 

अमिताभ फिर पूछते हैं- तो आपको किचन में नो एंट्री है? क्या बनाती हैं आपके लिए? जवाब में वह कहते हैं- सर, सबकुछ जो बोलो वो बन जाता है। वह कहते हैं- कभी-कभी जब झगड़ा होता है तो डिब्बे में चिट्ठियां मिलती हैं कि फॉर माय मफीन, कभी-कभी प्यार से वो मपीन बुलाती थी। फिर कंटेस्टेंट अमिताभ से सवाल करते हैं।

बिग बी ने बताया जया को प्यार आता है तो वह क्या करती हैं
वह बिग बी से पूछते हैं कि क्या जया जी की चिट्ठियां कभी आपको भी मिलती हैं? इसपर अमिताभ जवाब में कहते हैं, ‘सर, चिट्ठी नहीं मिलती है। जिस दिन थोड़ा सा प्रेम व्रेम हो तो बहुत ही प्यार से जो चीज हमको अच्छी लगती है वो अपने हाथ से मुंह में डाल देंगी।

जया ने बताया- उनकी फ्रेंड्स आती हैं तो अमिताभ चिढ़ जाते हैं
बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया की शादी साल 1973 में हुई थी। हाल ही में नातिन नव्या के शो What The Hell Navya के दौरान जया ने बताया था कि जब कभी उनकी फ्रेंड्स उनके घर आती हैं तो अमिताभ कितना चिढ़ जाते हैं। जया ने कहा था, ‘तुम्हारे नाना ऐसे हो जाते हैं कि सबसे गुस्सैल हों। वह कहेंगे- मुझे ऊपर जाना है, एक्सक्यूज़ मी लेडीज़। अगर आपको बुरा न लगे तो…कुछ कुछ और कहते हैं। दरअसल वे ज्यादा खुश होती हैं कि वह वहां नहीं हैं।’

Related posts

नई सोच: भूमि पेडनेकर की नई मुहिम, अवॉर्ड फंक्शन में बेस्ट परफॉर्मर को मिली ट्रॉफी, जेंडर का चश्मा हटाने की अपील

Live Bharat Times

केबीसी 13 के मंच पर ‘बंटी और बबली 2’ की टीम ने धमाल मचाया, सिद्धांत ने अपने रैपिंग अंदाज से बिग बी को किया प्रभावित

Live Bharat Times

अब लिंक्डइन भी छटनी के मु़ड में, 716 लोगों की हो सकती है छंटनी

Leave a Comment