Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
बिज़नसब्रेकिंग न्यूज़

गौतम अडानी की झोली में गिरेगी यह बड़ी कंपनी, खबर सुन शेयर खरीदने की मची होड़, लगा अपर सर्किट

Gautam Adani NDTV Deal: दिग्गज मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी है। इंट्रा डे में कंपनी के शेयर 5% की तेजी के साथ 383.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले पांच दिनों में यह शेयर लगभग 4% तक चढ़ चुका है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। वह यह है कि सेबी ने सोमवार को NDTV में 26% हिस्सेदारी के लिए खुली पेशकश यानी ओपन ऑफर के जरिए हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी। बता दें कि खुली पेशकश की शुरुआत 22 नवंबर को होगी और 5 दिसंबर को बंद होगी।

जानिए क्या है डील?
आपको बता दें कि अडानी ग्रुप ने अगस्त में विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल) का अधिग्रहण किया था। वीसीपीएल ने एक दशक से भी अधिक समय पहले एनडीटीवी के संस्थापकों को वारंट के बदले में 400 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण दिया था। कर्ज न चुका पाने की स्थिति में एनडीटीवी के संस्थापकों ने कंपनी को मीडिया समूह में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की इजाजत दी थी।

इसी के जरिए अडानी समूह ने एनडीटीवी में हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी ओपन ऑफर के तहत यह हिस्सेदारी खरीद रही है। ओपन ऑफर के तहत अधिग्रहण करने वाली कंपनी अपनी डील में उस फर्म के शेयरधारकों को शामिल करती है जिसे खरीदना होता है। ओपन ऑफर में बिकने वाली कंपनी के निर्धारित शेयरधारकों को एक तय कीमत पर शेयर बेचने का प्रस्ताव दिया जाता है।

कंपनी के शेयरों का हाल
NDTV के शेयर इस साल YTD में 233.23% का रिटर्न दिया है। यानी इस दौरान यह शेयर 114.94 रुपये से बढ़कर 383.05 रुपये पर आ गया है। पिछले एक साल में यह शेयर 365.15% का तगड़ा रिटर्न दिया है और 82.35 रुपये से बढ़कर मौजूदा शेयर प्राइस तक पहुंच गया।

Related posts

मनी लॉन्ड्रिंग केस: ईडी ने फिल्म निर्माता करीम मोरानी को भेजा समन

Live Bharat Times

सरकार ने लगाई रोक, अब अमूल और मदर डेयरी करेगी ये काम, बढ़ने वाली है जनता की मुश्किल

Live Bharat Times

अयोध्या यूपी में साधु ने खुद अपना हाथ का पंजा बांका मारकर काटा।

Admin

Leave a Comment