
- 16 देशों के प्रतिनिधि “कॉर्पोरेट गवर्नेंस फॉर अ बेटर टुमारो” कार्यक्रम में ले रहे हैं हिस्सा।
- 14 से 25 जनवरी 2026 तक कोलकाता के ICSI CCGRT में चलेगा यह आवासीय प्रशिक्षण।
- कार्यक्रम में डिजिटल इंडिया और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ जैसे सरकारी अभियानों पर रहेगा विशेष जोर।
कोलकाता, 15 जनवरी: भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने विदेश मंत्रालय (MEA) के साथ मिलकर भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (ITEC) के तहत दो सप्ताह का एक व्यापक ‘इमर्सिव लर्निंग प्रोग्राम’ शुरू किया है। इस आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 14 से 25 जनवरी 2026 तक कोलकाता स्थित ICSI CCGRT में किया जा रहा है।
वैश्विक नेतृत्व और गवर्नेंस पर मंथन इस कार्यक्रम का मुख्य विषय “बेहतर कल के लिए कॉर्पोरेट गवर्नेंस: अनुपालन, जोखिम और स्थिरता में लीडर्स को सशक्त बनाना” रखा गया है। इसमें बोत्सवाना, फिजी, घाना, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, मॉरीशस, वियतनाम और जाम्बिया सहित कुल 16 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। एक स्थापित वैश्विक संस्था के रूप में ICSI इस मंच के माध्यम से कॉर्पोरेट गवर्नेंस, अनुपालन और स्थिरता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता साझा कर रहा है।

भारतीय कानूनी प्रणाली और डिजिटल सुधारों का प्रदर्शन प्रशिक्षण के दौरान प्रतिनिधियों को भारत की कानूनी प्रणाली और प्रमुख नियामकों जैसे MCA (कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय), SEBI और RBI के कामकाज की गहरी समझ दी जाएगी। इसके साथ ही, भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे ‘डिजिटल इंडिया’ का प्रदर्शन किया जाएगा, जो देश में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को बढ़ावा दे रही हैं। पाठ्यक्रम में बोर्ड मीटिंग्स के लिए सचिवीय मानक, एथिकल स्टीवर्डशिप, भारतीय श्रम संहिता (Labour Codes) का कार्यान्वयन, और आधुनिक चुनौतियां जैसे ESG गवर्नेंस व ग्लोबल रिस्क मैनेजमेंट को शामिल किया गया है।
सांस्कृतिक और व्यावहारिक अनुभव केवल क्लासरूम ट्रेनिंग ही नहीं, बल्कि प्रतिनिधियों को वास्तविक दुनिया का अनुभव देने के लिए कोलकाता में नियामक निकायों का ‘स्टडी टूर’ भी कराया जाएगा। इसके अलावा, “सिटी ऑफ जॉय” के नाम से मशहूर कोलकाता के समृद्ध इतिहास और विरासत से रूबरू कराने के लिए दो दिवसीय सांस्कृतिक दौरे का भी आयोजन किया गया है। इस पहल के माध्यम से ICSI वैश्विक स्तर पर नैतिक और पारदर्शी कॉर्पोरेट प्रथाओं को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहा है।
लेटेस्ट हिंदी समाचार अपडेट के लिए Facebook पर लाइव भारत टाइम्स के पेज को फॉलो करें।
