Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

चुरू – फिर से जगी सुजानगढ़ को जिला बनाने की आश

चुरू – CM गहलोत ने 19 नये जिलो की घोषणा तो की थी लेकिन उसमे कुछ नाम छुट गये थे या खे की उनको राजनीती के चलते जिला नही बनाया गया उनमे सबसे बड़ा नाम था सुजानगढ़ का l लेकिन अब कुछ और नए ज़िले घोषित करने की मांग थम नहीं रही हैइसी क्रम में नागौर जिले की ‘मीरा नगरी’ मेड़ता सिटी और चूरू ज़िले के सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग पुरज़ोर तरीके से उठाई जा रही है। आपको बता दे की चूरू के सुजानगढ़ को भी जिला घोषित किये जाने की मांग ज़ोर पकड़े हुए है। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों की दलील है कि भौगोलिक दृष्टि से विस्तारित सुजानगढ़ जिला बनने के सारे मापदंड पूरे करता है। सुजानगढ़ के जिले की मांग बहुत पहले से चल रही है लेकिन पूरी नही हुई थी l लोगो को उम्मीद थी कि सुजानगढ़ को जिला घोषित किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब सुजानगढ़ में वापिस धरना प्रदर्शन शुरू हो चूका है l

Related posts

आईटीबीपी ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, आज से आवेदन शुरू।

Admin

लखनऊ : शराब पीना अब पड़ेगा महंगा, आबकारी लाइसेंस फीस में हुआ इजाफा

Admin

आज से दोगुनी हो जाएगी नौसेना की ताकत, विक्रांत होगा सेवा में बहाल, बदलेगा नौसेना का निशान

Live Bharat Times