Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन

BB15 : जंगल में आग लगाने स्वर्ग से उतरी ये ‘अप्सरा’, अब खेल में आएगी नई चिंगारी

मौनी रॉय उर्फ ‘नागिन’ ‘बिग बॉस’ के ग्रैंड प्रीमियर के दौरान अपने ग्लैमरस ‘अप्सरा’ अवतार से सभी को प्रभावित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

BB15 : जंगल में आग लगाने स्वर्ग से उतरी ये ‘अप्सरा’, अब खेल में आएगी एक नई चिंगारी
नई दिल्ली: टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का सफर सुपरस्टार सलमान खान के साथ शुरू हो गया है. पिछले कुछ हफ्तों में शो का प्रमोशन जोर-शोर से किया जा रहा है. फैंस को शो की जंगल थीम और घर के इंटीरियर से रूबरू कराया गया है और इस सीजन के कंटेस्टेंट्स का भी प्रीमियर एपिसोड में खुलासा हो चुका है.

यह अप्सरा स्वर्ग से उतरी है
लेकिन अब वक्त आ गया है कुछ ऐसे राज से पर्दा उठाने का जिसके बारे में फैंस को अभी तक कोई जानकारी नहीं है। जंगल में हो रहे भयानक ‘दंगल’ के बीच स्वर्ग से एक ‘अप्सरा’ उतरेगी, जो सबको सुकून देगी और अपनी खूबसूरती से सभी को कायल कर देगी। मौनी रॉय उर्फ ‘नागिन’ ‘बिग बॉस’ के ग्रैंड प्रीमियर के दौरान अपने ग्लैमरस ‘अप्सरा’ अवतार से सभी को प्रभावित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

दमदार परफॉर्मेंस के साथ एंट्री
सफेद रंग की खूबसूरत ड्रेस में मौनी रॉय ने बिग बॉस के घर के अंदर बोल्ड परफॉर्मेंस दी। उन्होंने रात का नशा अभी गाने पर डांस किया और फैन्स के साथ ‘फर्स्ट इम्प्रेशन’ नाम का गेम खेला। इस गेम में प्रतियोगियों को किन्हीं तीन ऐसे नामों का नाम लेना था जो उन्हें सबसे कम पसंद हों। मौनी रॉय के घर में आने के बाद लगता है कि खेल में एक नया मोड़ आएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अप्सरा जंगल में आग लगाने आई थी
मालूम हो कि शो शुरू हो चुका है और इस बार घर में कंटेस्टेंट्स की एंट्री से पहले कोई बेहद ग्लैमरस परफॉर्मेंस नहीं हुई थी, लेकिन घर के अंदर बेहद ही क्रूड अंदाज में सेलेब्रिटीज की एंट्री हुई थी. अब देखना होगा कि बिग बॉस के घर में मौनी रॉय के आने के बाद किस तरह के बदलाव आते हैं और मौनी रॉय की अप्सरा का कॉन्सेप्ट कितने दिनों तक रखा जाएगा?

Related posts

भारतीय सिनेमा पर हंसल मेहता के साथ बातचीत के दौरान अनुभव सिन्हा ने कहा, “हम वीकेंड फिल्में नहीं बना रहे हैं

Admin

फिर कार्तिक आर्यन-लव रंजन की जोड़ी में मचाई गई है हलचल! “प्यार का पंचनामा 3” को लेकर आया एक बड़ा अपडेट

Live Bharat Times

आलिया भट्ट की डिलीवरी डेट का हुआ खुलासा, बहन शाहीन के बर्थडे पर मां बन सकती हैं

Live Bharat Times

Leave a Comment