Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़भारतमनोरंजनराज्य

इस चाटवाले की शक्ल मिलती है हूबहू दिल्ली के CM जैसी, लोगों के बीच केजरीवाल के नाम से फेमस

दिल्ली के सीएम केजरीवाल को तो सभी जानते हैं, लेकिन आज हम आपको मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले एक डुप्लीकेट केजरीवाल से मिलवाते हैं, जिनका चेहरा बिल्कुल केजरीवाल जैसा है। जी हां, यह शख्स ग्वालियर गौरव गुप्ता जी चाट वाले के नाम से मशहूर है। उन्होंने मोती महल बैंक के सामने बैजाताल के पास अपनी चाट की दुकान लगाई हुई हैं।

लोग उन पर कितना विश्वास करते हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ग्वालियर के रहने वाले अरविंद प्रजापति का सोमवार को जन्मदिन था तो वह केजरीवाल के हमशक्ल के साथ जन्मदिन मनाने आए थे. गुप्ता जी को चाट के साथ देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।

ग्वालियर में केजरीवाल के लिए मशहूर गुप्ता जी जागृति नगर, लक्ष्मीगंज के रहने वाले हैं। वह मूल रूप से औरैया, उत्तर प्रदेश का रहने वाले है लेकिन जन्म से ही यहीं रहते है। गुप्ता जी ने बताया कि केजरीवाल के हमशक्ल होने का एक नुकसान ये भी है कि वो जहां भी जाते हैं लोग उन्हें टोकते हैं और केजरीवाल बुलाते हैं. उनकी पत्नी और वे दोनों बहुत सीधे और सरल हैं।

गुप्ता जी पिछले 10-11 साल से यह चाट बना रहे हैं। दोपहर 12 बजे से 5-6 बजे तक उनकी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. वे पापड़ी चाट, कटोरी चाट, रसगुल्ला, दही की गुझिया, खोए के समोसे जैसी चीजें बनाते हैं। उन्होंने दोपहिया वाहन को ही चलती-फिरती दुकान बना बना दिया है। पहले वह टिफिन सेंटर चलाते थे। गौरव गुप्ता ने बताया कि उनका सपना है कि वह एक बार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलें और साथ में सेल्फी लें. लेकिन उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।

Related posts

त्वचा को बहुत से फायदे देता है लौकी का जूस, जाने इस्तेमाल करने का तरीका

Admin

दिल्ली: इन इलाकों में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ आज फिर चलेगा बुल्डोजर! जानें संपूर्ण जानकारी

Live Bharat Times

पहली बार सामने आया प्रियंका चोपड़ा की बेटी का चेहरा

Admin

Leave a Comment