
योगी आदित्यनाथ का यह ट्वीट 15 फरवरी को किया गया था। इसमें योगी ने लिखा है कि ”जिला इटावा इतिहास रचने जा रहा है. यहां ‘आतंकवादियों’ के आकाओं और अपराधियों के रक्षकों की हार होगी. इटावा ने हर बूथ पर कमल का फूल खिलाने का फैसला किया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ की इस फोटो को लेकर बवाल मच गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर चुनावी सभाओं में भीड़ और उनके समर्थन की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. वहीं, मंगलवार यानी 15 फरवरी को जब एक ट्वीट किया गया तो सोशियल मीडिया पर हंगामा मच गया. वहीं योगी आदित्यनाथ के इस ट्वीट पर हजारों रीट्वीट, कमेंट्स और लाइक्स आने लगे। योगी आदित्यनाथ ने जो तस्वीर ट्वीट की है, उस पर यूजर्स कमेंट करने लगे कि तस्वीर फर्जी है यानी फोटोशॉप है।
दरअसल, यूपी ने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए ट्वीट पर लिखा कि छेदीलाल को अब फोटोशॉप की मदद की जरूरत नहीं है, यहां तक कि कोंग्रेस तस्वीर को जूम करने के लिए भी। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) ने योगी आदित्यनाथ के इस ट्वीट पर लिखा कि ”अबकी बार जनता योगी आदित्यनाथ की फोटोशॉप सरकार को उखाड़ फेंकेगी. बता दें कि योगी आदित्यनाथ का यह ट्वीट 15 फरवरी को शाम 6.15 बजे किया गया था. जिसमें योगी ने लिखा है कि ”जिला इटावा इतिहास रचने जा रहा है. यहां ‘आतंकवादियों के नेता’ और ‘अपराधियों के समर्थक’ की हार होगी। अब इटावा ने फैसला किया है कि हर बूथ पर कमल का फूल खिलाना है। धन्यवाद इटावा।
यूपी कोंग्रेस ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना
छेदीलाल को अब फोटोशॉप का सहारा.
तस्वीर Zoom करने की भी जरूरत नहीं. https://t.co/TCCOAW3FnH
— UP Congress (@INCUttarPradesh) February 15, 2022
जानिए क्या है योगी आदित्यनाथ की वायरल तस्वीर का सच?
बताओ, इस तस्वीर की सच्चाई क्या है? लोग क्यों कह रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ धोखाधड़ी कर रहे हैं? अब विस्तार से समझें। योगी आदित्यनाथ का मजाक उनके द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर के कारण है, न कि ट्विटर संदेश के कारण। जनता का फ्रेम एक तरफ है तो दूसरी तरफ योगी आदित्यनाथ।
ऐसे में जब इस फोटो की पड़ताल की तो पता चला कि योगी आदित्यनाथ ने जो तस्वीर ट्वीट की है वह एक नहीं बल्कि दो की है. दोनों तस्वीरों को मिलाकर यानी एडिट करके एक तस्वीर बनाई गई है। जब हमने इंटरनेट पर योगी आदित्यनाथ का अभिवादन करते हुए तस्वीर की खोज की, तो पता चला कि यह तस्वीर 19 दिसंबर 2021 की है। 19 दिसंबर, 2021 को शाम 4:56 बजे योगी ने एक ट्वीट में तीन तस्वीरें संलग्न की थीं। इन्ही फोटोग्राफ से फोटो नंबर-3 को एडिट करके इटावा का बताकर 15 फरवरी 2022 को योगी ने फिर से ट्वीट कर दिया.
फोटो 19 दिसंबर को आयोजित मथुरा रैली में क्लिक की गई थी –
गौरतलब है कि 19 दिसंबर 2021 को योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में रथ यात्रा निकाली थी, यह तस्वीर उसी समय क्लिक की गई थी, जब योगी आदित्यनाथ बीजेपी के रथ पर सवार थे, योगी आदित्यनाथ पर फोटोशॉप ट्वीट करने का आरोप लगाया गया है.
