Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
हेल्थ / लाइफ स्टाइल

अनानास की मदद से अपनी त्वचा को बनाएं चमकदार, जाने कैसे करें इस्तेमाल?

अनानास (Pineapple) एक बहुत ही स्वास्थ्य वर्धक फल है. इससे सिर्फ आपके सेहत को ही नहीं बल्कि आपकी त्वचा को भी फायदा होता है. वैसे तो अनानास के छिलके (Pineapple peels ) को हम अक्सर फेंक देते हैं लेकिन ये आपकी त्वचा के लिए बहुत लाभमंद है. आप सभी को बता दें कि यह विटामिन सी और मैंगनीज जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है और इसी के साथ यह आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करने का कार्य करता है.

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इसका इस्तेमाल बॉडी स्क्रब (Pineapple Peels Benefits) के रूप में किया जा सकता है. यह आपकी त्वचा को हाइड्दर रखने और त्वचा को साफ करने में सहायता करता है. इसी के साथ यह त्वचा को ग्लोइंग बनाने में सहायता करता है. इसके अलावा यह झुर्रियों से छुटकारा दिलाने में सहायता करता है और ये त्वचा को जवां और मुलायम बनाने में सहायता करता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं आप अनानास के छिलकों का इस्तेमाल करके बॉडी स्क्रब कैसे बना सकते हैं?
इस तरह बनाएं बॉडी स्क्रब- अनानास से बॉडी स्क्रब बनाने के लिए आपको 1 कप अनानास का छिलका, कप सफेद चाइनाी और 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल की आवश्यकता होगी. अपना ग्राइंडर लें और 1 कप अनानास के छिलके को पीस लें. इसे बाउल में निकालें, चाइनाी और गुलाब जल डालें और मिलाएं. अब त्वचा पर स्क्रब लगाएं, धीरे से इसे त्वचा पर स्क्रब करें. वहीं इसके बाद साफ पाने से धो लें.
अनानास के छिलके से बने बॉडी स्क्रब के फायदे-
काले धब्बे हटाता है- दाग-धब्बों का हटाने के लिए अनानास के छिलके से बने बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है. इसी के साथ काले धब्बों को कम करने में सहायता करता है.
त्वचा को एक्सफोलिएट करता है- अनानास के छिलके में ऐसे गुण होते हैं जो इसे नेचुरल एक्सफोलिएटर बनाते हैं. एएचए (अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड) से भरपूर अनानास मृत त्वचा कोशिकाओं को एक्सफोलिएट करता है. जी हाँ और यह मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है. इसी के साथ ये त्वचा को मुलायम बनाता है और फ्रेश रखता है.
क्यूटिकल्स और नाखूनों को स्वस्थ बनाता है- विटामिन जैसे पोषक तत्वों की कमी के कारण हमे इस परेशानी को झेलना पड़ता है. पोषक तत्व प्रदान करने और नाखूनों को साफ रखने के लिए इस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं.
फटी एड़ियों को मुलायम- इसके लिए भी आप इस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एक्सफोलिएटिंग स्क्रब आपको मृत त्वचा और अन्य प्रदूषणकारी एजेंटों से छुटकारा दिलाएगा. ध्यान रहे स्क्रब लगाने से पहले अपने पैरों को गुनगुने पानी में भिगो लें.

Related posts

ब्यूटी टिप्स: अपने चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए 10 मिनट में पाएं नाक के ब्लैकहेड्स से छुटकारा, जानें एक्सपर्ट से घरेलू नुस्खे

Live Bharat Times

पान के पत्ते के अलग-अलग प्रयोग से होंगी आपकी अनेक समस्याएं दूर, जाने विस्तार से

Admin

तलवों को साफ और सुन्दर कैसे बनाए रखें ?जाने घरेलु उपाय।

Live Bharat Times

Leave a Comment