Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
धर्मं / ज्योतिष

महाशिवरात्रि: इस वजह से प्रिय है जल और बेलपत्र

हर वर्ष मनाया जाने वाला महाशिवरात्रि का पर्व इस वर्ष 1 मार्च को मनाया जाने वाला है. आप सभी को बता दें कि शास्त्रों में भगवान शिव को औढ़र दानी कहा गया हैं. जी दरअसल शिव का यह नाम इसलिए है क्योंकि यह थोड़ी सी भक्ति से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और तुरंत भक्तों की मनोकामना को पूरी करते हैं. आप सभी को बता दें कि भोलेनाथ थोड़ी सी भक्ति और बेलपत्र एवं जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं. इसी वजह से भक्तगण जल और बेलपत्र से शिवलिंग की पूजा करते हैं और शिवजी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. कहा जाता है भोलेनाथ को ये दोनों वस्तुें क्यों पसंद हैं इसका उत्तर पुराणों में इस प्रकार दिया गया है. आज हम आपको इन्ही के बारे में बताने जा रहे हैं.

इस वजह से प्रिय है जल और बेलपत्र- शिवमहापुराण के मुताबिक समुद्र मंथन के समय जब कालकूट नाम का विष निकला तो इसके असर से सभी देवता व जीव-जंतु व्याकुल होने लगे,सारी सृष्टि में हाहाकार मच गया. संपूर्ण सृष्टि की रक्षा के लिए देवताओं और असुरों ने भगवान शिव से प्रार्थना की. तब भोलेनाथ ने इस विष को अपनी हथेली पर रखकर पी लिया. विष के असर से स्वयं को बचाने के लिए उन्होंने इसे अपने कंठ में ही धारण कर लिया. जिस कारण शिवजी का कंठ नीला पड़ गया और इसलिए महादेवजी को नीलकंठकहा जाने लगा. लेकिन विष की तीव्र ज्वाला से भोलेनाथ का मस्तिष्क गरम हो गया. ऐसे समय में देवताओं ने शिवजी के मस्तिष्क की गरमी को खामोश करने के लिए उन पर जल उड़ेलना शुरू कर दिया और ठंडी तासीर होने की वजह से बेलपत्र भी उनके मस्तिष्क पर चढ़ाए . उसी के बाद से शिवजी की पूजा जल और बेलपत्र से शुरू हो गयी. इस वजह से बेलपत्र और जल से पूजा करने वाले भक्त पर भगवान आशुतोष अपनी कृपा बरसाते हैं. सिर्फ यही नहीं बल्कि इसी के साथ ही यह भी बताया जाता है कि बेलपत्र को शिवजी को चढ़ाने से रेटिद्रता दूर होती है और जाहीरि सौभाग्यशाली बनता है.
बेलपत्र से भील को मिली मुक्ति- एक कथा के मुताबिक शिवरात्रि की रात्रि में एक भील शाम हो जाने की वजह से घर नहीं जा सका. उस रात उसे बेल के वृक्ष पर रात बितानी पड़ी. नींद आने से वृक्ष से गिर न जाए इसलिए रात भर बेल के पत्तों को तोड़कर नीचे फेंकता रहा. संयोगवश बेल के वृक्ष के नीचे शिवलिंग था. बेल के पत्ते शिवलिंग पर गिरने से शिवजी भील से प्रसन्न हो गए. शिव जी भील के सामने प्रकट हुए और परिवार सहित भील को मुक्ति का वरदान दिया. इस तरह बेलपत्र की महिमा से भील को शिवलोक प्राप्त हुआ.

 

Related posts

देहरादून : चार धाम यात्रा में इस बार होगा केवल ऑनलाइन पंजीकरण

Admin

चार दिन में दूसरे जैन मुनि ने त्यागे प्राण: सम्मेद शिखर के लिए अनशन पर थे; 3 दिसंबर को सुज्ञेयसागर जी ने छोड़ी थी देह

Admin

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अपना घर खरीदना चाहते हैं तो…

Live Bharat Times

Leave a Comment