Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
हेल्थ / लाइफ स्टाइल

दादी-नानी के नुस्खों का हिस्सा रहा कपूर का इस्तेमाल, जानिए इसके बड़े लाभ

कपूर (camphor in hindi) के कई फायदे हैं और इसका इस्तेमाल दादी-नानी के नुस्खों (dadi nani ke nuskhe) का हिस्सा रहा है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कपूर का लेप लगाने के फायदे. जी दरअसल कपूर में कई एंटीबैक्टरियल और एंटीसेप्टीक गुण पाए जाते हैं. ऐसे में इसे लगाने से आपको कई फायदा मिल सकते हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

दाद में- दाद खाद खुजली किसी को भी बहुत परेशान करती है, ऐसे में आप कपूर को पीस कर और इसे लौंग या पिपरमिंट के ऑयल में मिला कर लेप बना सकते हैं. उसके बाद इस लेप को आपको रोजाना रात में सोते समय दाद पर लगाना है. कुछ समय बाद दाद ठीक हो जाएग.
एक्ने होने पर- एक्ने दो प्रकार के होते हैं. ये हार्मोनल और दूसरा ऑयली स्किन व गंदगी के कारण. खैर इस दोनों ही स्थितियों में एक्ने तेजी से बढ़ता है और ऐसे में आपको इसे फैलने से रोकना होगा. इसके लिए आप कपूर और नींबू से लेप बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
जलने पर- यदि आपका हाथ जल जाए तो, कपूर का लेप लगाना बहुत लाभमंद है. जी दरअसल, जले हुए घावों को ठीक करने के लिए आप कपूर से लेप या क्रीम तैयार कर सकते हैं.
फटी एड़ियों में- इसके लिए कपूर और नारियल ऑयल का इस्तेमाल करें यह त्वचा को मॉइस्चराइज करता है. कपूर को पीसकर नारियल ऑयल में मिला लें और इसे अपनी फटी एड़ियों पर लगाएं
रेट्द में- कपूर को त्वचा पर लगाने से रेट्द और सूजन से राहत मिलती है. जी हाँ और इसके लिए आप कपूर, हल्दी और नीलगिरी के ऑयल को मिला कर लेप बना सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Related posts

रोजाना डाइट में शामिल करें अदरक का जूस, इसके सेवन से मिलेंगे अनेक लाभ

Live Bharat Times

कोरोना के मामलों में उछाल, 24 घंटे में मिले 22775 मामले, देश में सक्रिय मामले 1 लाख के पार, ओमिक्रोन से 1,431 संक्रमित

Live Bharat Times

पटाखों से नहीं बननी चाहिए आंखों की समस्या, खूबसूरत आंखों के लिए जरूरी हैं ये घरेलू नुस्खे

Live Bharat Times

Leave a Comment