Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
टेक

Poco M4 Pro 4G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, जानें संभावित फीचर्स

1) Article Title: Poco M4 Pro 4G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, जानें संभावित फीचर्स
1) Article Content: विस्तार पोको के नए 4जी स्मार्टफोन Poco M4 Pro 4G की हिंदुस्तान में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है. Poco M4 Pro 4G को 28 फरवरी को हिंदुस्तान में लॉन्च किया जाएगा. पिछले हफ्ते ही पोको इंडिया ने Poco M4 Pro 5G को लॉन्च किया है जो कि Redmi Note 11 5G का अपग्रेडेड वर्जन है. लॉन्चिंग से पहले Poco M4 Pro 4G के कुछ विशेषता भी लीक हुए हैं जिसके अनुसार Poco M4 Pro 4G में मीडियाटेक Helio G96 प्रोसेसर मिलेगा. Poco M4 Pro 4G की लॉन्चिंग 28 फरवरी को शाम को 7 बजे होगी. कंपनी ने लॉन्चिंग के लिए मीडिया इनवाइड भी भेजने शुरू कर दिए हैं.

Poco M4 Pro 4G की स्पेसिफिकेशन लीक रिपोर्ट के अनुसार Poco M4 Pro 4G में एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5 मिलेगा. इसके अलावा इसमें 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश दर 90Hz होगा. Poco M4 Pro 4G में मीडियाटेक Helio G96 प्रोसेसर, 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी तक UFS2.2 स्टोरेज मिलेगी. फोन को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया जाएगा. जहां तक Poco M4 Pro 4G के कैमरे का प्रश्न है तो फोन में तीन रियर कैमरे मिल सकते हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा. दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल होगा और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो मिलेगा. सेल्फी के लिए पोको के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. Poco M4 Pro 4G के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा. आपको याद दिलाते चलें कि Poco M4 Pro 5G को हाल ही में हिंदुस्तानीय मार्केट में 14,999 रुपये की आरंभी मूल्य पर लॉन्च किया गया है. इस फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है. फोन में 90Hz रिफ्रेश दर वाली डिस्प्ले दी गई है. इसमें मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर है और 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W Pro फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Related posts

जबरदस्त हेडफोन जो है इनविजिएबल, बिना डिवाइस के मदद से चलता है म्यूजिक, जानिए कैसे काम करता है।

Live Bharat Times

सबसे सस्ता स्मार्टफोन JioPhone Next इस तारीख को होगा लॉन्च

Live Bharat Times

टेलीग्राम मैसेज आप अपनी पसंदीदा भाषा में भेज सकते हैं, जानिए क्या है तरीका

Live Bharat Times

Leave a Comment