Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
हेल्थ / लाइफ स्टाइल

कहीं आपकी बेदाग स्किन ना खो दे रंगत, संभलकर करें इन 5 चीजों का इस्तेमाल

हर लड़की अपनी त्वचा को जवां बनाए रखने और बेदाग स्किन पाने के लिए कई वस्तुों की सहायता लेती हैं. लड़कियां मार्केट के उत्पाद के अलावा घरेलू नुस्खों को भी आजमाती हैं ताकि बेहतर रिज़ल्ट मिल सकें. लेकिन जरा संभलकर, कहीं इन वस्तुों का इस्तेमाल आपकी त्वचा को हानि ना पहुंचा दे. जी हां, सभी की त्वचा अलग प्रकार की होती हैं और उसमें आजमाए जाने वाले नुस्खें भी अलग होते है. लेकिन अनजाने में लड़कियां सभी नुस्खों को अपनी त्वचा पर आजमाने लगती हैं और त्वचा की रंगत खोने लगती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही वस्तुों के बारे में बताएंगे जो त्वचा के लिए नुकसानकारक साबित हो सकती हैं.

1. नींबू एक नेचुरल एजेंट है लेकिन जिनकी स्किन रूखी होती है उन्हें इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके अलावा यदि आपको एक्जिमा है तो भी इसके इस्तेमाल से बचें. इससे त्वचा में जलन, इंफैक्शन और कालापन हो सकता है.
2. कुछ लोगों को लगता है कि चेहरे पर अल्कोहल लगाना सही है जबकि इससे त्वचा की रंगत फीकी पड़ सकती है. साथ ही इससे त्वचा में ड्राईनेस, जलन हो सकती है. ऐसे में फेयरनेस प्रोडक्ट्स लेते समय ध्यान रखें कि उसमें अल्कोहल ना हो या कम मात्रा में हो.
3. अंडा और स्वास्थ्य के लिए लाभमंद है लेकिन रूखी-सूखी त्वचा पर उसे लगाने से हानि हो सकता है. वहीं यदि आपको अंडा खाने से एलर्जी है तो भूलकर भी इसे चेहरे पर ना लगाएं. इससे त्वचा में जलन और इंफैक्शन हो सकता है.
4. बॉडी लोशन शरीर की त्वचा के लिए तो सही है लेकिन इसे चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए. दरअसल, इसमें ऑयल होता है, जो चेहरे को ऑयली कर सकती है. साथ ही इससे मुहांसे की समस्या भी हो सकती है.
5. एक्सपर्ट की मानें तो चेहरा धोने के लिए हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. ज्यादा गर्म पानी से चेहरा धोने पर त्वचा रूखी हो जाती है. साथ ही इससे पिंपल्स जैसी परेशानीएं भी हो सकती हैं.

Related posts

ऐसे बनाएं मसालेदार और कुरकुरे खीरे के पकोड़े जिन्हें आप व्रत में खा सकते हैं।

Live Bharat Times

सेल्फ हेल्प : मन को सकारात्मक रखने का प्रण लें ।

Admin

कच्चे दूध के इस्तेमाल से ला सकते हैं त्वचा में एक नयी रौनक

Live Bharat Times

Leave a Comment