Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन

द कपिल शर्मा शो : ‘भोजपुरी का बाहुबली’, कपिल शर्मा के शो में कही ऐसी बात कि रवि किशन की हंसी नहीं थी काबूमे , देखें वीडियो

हाल ही में शो का एक प्रोमो (द कपिल शर्मा शो न्यू प्रोमो) सामने आया है जिसमें कपिल शर्मा भोजपुरी स्टार्स और मशहूर सिंगर्स के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन
कपिल शर्मा के शो आए दिन स्टार्स की भीड़ रहती है. कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में इस बार पलाश सेन, केके, शान के साथ भोजपुरी स्टार्स धमाल मचाने आ रहे हैं. हाल ही में शो का एक प्रोमो (द कपिल शर्मा शो न्यू प्रोमो) सामने आया है जिसमें कपिल शर्मा भोजपुरी स्टार्स और मशहूर सिंगर्स के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं. प्रोमो की शुरुआत सेलेब्स की धमाकेदार एंट्री से होती है। सिंगर पलाश सेन ने इस दौरान अपना हिट नंबर गाकर एंट्री मार दी। इसके अलावा शान और केके भी अपनी सुरीली आवाज से परिणय सूत्र में बंधे।

प्रोमो में कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और चंदन प्रभाकर के आने से मस्ती और बढ़ जाती है। इस दौरान चंदन प्रभाकर कपिल के शो पर कुछ इस तरह कहते हैं कि भोजपुरी स्टार रवि किशन हंस पड़ते हैं.

भोजपुरी के बाहुबली कौन हैं?
दरअसल, प्रोमो में रवि किशन जोर-जोर से हंसने पर चंदन को ‘भोजपुरी का बाहुबली’ कहते हैं. इसके बाद कपिल शर्मा चंदन प्रभाकर की फिरकी लेते हैं और उन्हें ‘बेचारा अल्लू अर्जुन’ कहते हैं। इस प्रोमो में रवि किशन के अलावा भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव, रानी चटर्जी और आम्रपाली भी नजर आए. ऐसे में सभी स्टार्स ने मिलकर कपिल के शो के स्टेज पर मजेदार गेम खेला.

यहां देखें ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया प्रोमो

प्रोमो वीडियो में एक जगह कपिल कहते सुनाई दे रहे हैं- ‘पलाश सर ने अपने बैंड का नाम बड़ा स्मार्ट रखा है। स्मार्ट अंग्रेजी नाम – यूफोरिया। नहीं तो कई जगहों पर लोग अपने बैंड का नाम अपने नाम पर रखते हैं। जैसे कैलाश खेर ने भी अपने नाम पर इसका नाम कैलाश रखा है। तुम भी पलाश रख सकते थे।’ इस पर पलाश सेन मजाकिया जवाब देते हैं- ‘मैं एक डॉक्टर हूं, इसलिए मेरे दूसरे विकल्प डायरिया और पायरिया थे। आपके सामने बोलूं तो कैसा लगता है, डायरिया आ रहा है….

बता दें, इससे पहले माधुरी दीक्षित और संजय कपूर भी कपिल के शो में आए थे. ये सितारे अपनी नेटफ्लिक्स सीरीज द फेम गेम के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। तो वहीं शिल्पा शेट्टी भी कपिल के शो में आईं. शो में शिल्पा के साथ बादशाह और मनोज मुंतशिर भी नजर आए थे.

Related posts

नागा चैतन्य के जन्मदिन पर फैंस को मिला रिटर्न गिफ्ट, पिता नागार्जुन ने शेयर किया ‘बंगाराजू’ का टीज़र

Live Bharat Times

हैप्पी बर्थडे प्रियामणि: साड़ी मॉडलिंग से लेकर फैमिली मैन तक विद्या बालन की कजिन प्रियामणि, जिन्होंने 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है

Live Bharat Times

RRR: ‘अल्लूरी सीताराम राजू’ के किरदार के लिए राम चरण ने की है कड़ी मेहनत, शेर किया अपना ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो

Live Bharat Times

Leave a Comment