Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
हेल्थ / लाइफ स्टाइल

लंबे, काले और घने बाल चाहते है तो, आजमाएं ये आसान तरीके

लंबे, काले और घने बाल हर महिला की चाहत होती है.
इसके साथ ही आजकल स्त्रीओं में स्ट्दर यानी सीधे बालों का बहुत क्रेज है. बालों को स्ट्दर करवाने के लिए स्त्रीऐं सैलून में जाकर तरह-तरह की ट्रीटमेंट्स लेती है. यह महंगी तो होती ही हैं, इसके साथ ही इनमें इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल्स बालों को बहुत हानि पहुंचाते हैं. लेकिन चिंता मत कीजिए आप घर पर, बिना ज़्यादा पैसे खर्च किए भी अपने बालों को नेचुरल तरीके से स्ट्दर कर सकती हैं. आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको बताएंगे कि आप नेचुरली अपने बालों को कैसे स्ट्दर कर सकती हैं –

ऑलिव ऑयल और अंडा
अंडा भी बालों को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए बहुत लाभमंद है. अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है जो बालों को पोषण देकर उन्हें घना और चमकदार बनाता है. अंडे में ऑलिव ऑयल मिलाकर लगाने लगाने से बालों को मॉइश्चर मिलता है और बाल स्ट्दर भी होते हैं. इसके लिए एक कटोरी में अंडे लें और इसमें ऑलिव ऑयल मिलाकर फेंट लें. इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों और बालों पर लगा लें. इसके बाद बालों में कंघी कर लें. अब हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें. इसके बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ लें. जब बाल हल्के गीले हो तो कंघी कर लीजिए.
हॉट ऑयल
हॉट ऑयल लगाने से बाल मजबूत और घने बनते हैं. इसके साथ ही यदि आप हर रोज बालों में गर्म ऑयल लगाती हैं तो इससे आपके बाल बहुत जल्दी सीधे हो जाएंगे. बालों में हॉट ऑयल लगाने से बालों की ऐंठन और कर्ल सीधा होता है. आप बालों में नारियल ऑयल, जैतून का ऑयल या फिर बादाम का ऑयल गर्म करके लगा सकती हैं. इसके लिए ऑयल को हल्का गर्म करके लगाएं और हल्के हाथों से करीब 15 से 20 मिनट तक मसाज करें. इसके बाद बालों में कंघी करें और बाद में हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें. करीब आधे घंटे बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कर लें. इसके बाद हल्के गीले बालों में कंघी कर लें.
कोकोनेट मिल्क
बालों को नैचुरली स्ट्दर करने के लिए कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल भी बहुत लाभमंद बताया जाता है. कोकोनट मिल्क से बालों को पोषण मिलता है और यह बालों को मुलायम और चमकदार भी बनाता है. इसके लिए एक कटोरी में कोकोनट मिल्क लें और इसमें नींबू के रस की कुछ बूदें मिला लें. अब इस कटोरी को कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रख दें. इसके बाद कटोरी को फ्रिज से निकालें और और जमी हुई क्रीम से बालों पर करीब 20 मिनट तक मसाज करें. अब हल्के गर्म पानी में तौलिया डुबोकर बालों पर बांध लें और 30 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से साफ कर लें. जब बाल हल्के

Related posts

वेट को बढ़ाना चाहते हैं तो डाइट में शामिल कर सकते हैं इन सुपरफूड्स को

Live Bharat Times

बच्चों के लिए क्यों है नुकसान दायक जंक फूड जानिए

Live Bharat Times

सर दर्द का कारण सिर्फ सर्दी ही नहीं। और भी कुछ हो सकता हे।

Live Bharat Times

Leave a Comment